बिहारशरीफ सदर अस्पताल में नर्स के साथ मारपीट के बाद हड़ताल पर गए SNCU कर्मी

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ अवस्थित सदर अस्पताल के नर्स के साथ मारपीट और बदसलूकी किए जाने के विरोध में एसएनसीयू के सभी कर्मी हड़ताल पर चले गए हैं। नर्स और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के हड़ताल पर जाने के बाद यहाँ की व्यवस्था चरमरा गई है। यहाँ भर्ती बच्चों के इलाज में परेशान आ रही है।

खबरों के मुताबिक, बिहारशरीफ सदर अस्पताल में मरीज के परिजनों ने एक नर्स के साथ बदसलूकी की थी और मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया था। इस घटना के विरोध में सदर अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड के चिकित्सक समेत सभी स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर चले गए हैं। उनका कहना है कि अभी जो बच्चे भर्ती हैं उनका इलाज वे करेंगी, लेकिन नए बच्चों को भर्ती नहीं लिया जाएगा।

सदर अस्पताल उपाधीक्षक के अनुसार एक बच्चा को इलाज के लिए लाया गया था। इसी दौरान बच्चे के परिजनों ने वार्ड में तैनात एक नर्स के साथ पहले बदसलूकी किया और विरोध करने पर मारपीट किया। उसके बाद एसएनसीयू के कर्मियो ने हड़ताल शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि जब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, उनका आंदोलन जारी रहेगा।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=8PPZN-1znB8[/embedyt]

Comments are closed.