चंडी (नालंदा दर्पण)। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लगभग ढ़ाई साल पूरा होने के बाद जिले के विभिन्न प्रखंडों में प्रमुख और उपप्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की होड़ असंतुष्टों के बीच शुरू हो गई है। कई प्रखंडों में अविश्वास प्रस्ताव आ भी चुका है। जिसकी लहर बुधवार को चंडी पहुंच गई।
पंचायत समिति के लगभग दस असंतुष्ट सदस्यों ने चंडी प्रखंड कार्यालय पहुंच कर प्रमुख और उपप्रमुख के प्रति अअविश्वास जताते हुए उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस बीडीओ को दिया है।
चंडी प्रखंड के 10 पंचायत समिति सदस्यों ने प्रमुख निशा कुमारी एवं उपप्रमुख किरण देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है। बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी सौरव सिन्हा को बुधवार को इससे संबंधित आवेदन दिया है।
प्रमुख और उपप्रमुख के खिलाफ पिंकू देवी, रेशमी कुमारी, बुनी देवी, गौतम कुमार, अनिल कुमार, दयाशंकर यादव, कमलेश कुमार, मनीष कुमार, भोलू कुमार, राजनंदन प्रसाद ने हस्ताक्षर कर प्रस्ताव लाया है।
पंचायत समिति सदस्यों ने प्रमुख पर पिछले दो साल में मात्र दो बार बैठक बुलाने का आरोप लगाया है। पंचायत समिति के सदस्यों को प्रमुख द्वारा मान सम्मान नहीं दिया जाता है। पंचायत समिति की बैठक में सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय को भी नजरअंदाज किया जाता है, जिस कारण बहुमत से लिए गए निर्णय का कोई औचित्य नहीं रह जाता है। प्रमुख अपने शक्तियों का खुला दुरुपयोग करते हैं।
कई पंचायत समिति क्षेत्र की 15वीं एवं षष्टम वित्त आयोग की राशि से क्रियान्वित होने वाले विकास की योजनाओं से वंचित रखा जाता है। सदस्यों के सलाह एवं सुझाव पर प्रमुख द्वारा विशेष ध्यान नहीं दिया जाता है। प्रमुख द्वारा सदस्यों के भावनाओं को नजर अंदाज करते हुए हम लोगों के साथ विश्वासघात किया जा रहा है।
उपप्रमुख के खिलाफ सदस्यों ने यही आरोप लगाया है। कहा गया है कि उपप्रमुख द्वारा शक्तियों का खुला दुरुपयोग किया जा रहा है। पंचायत समिति की बैठक एवं कार्यों में उपप्रमुख द्वारा कोई रुचि नहीं लिया जाता है। उपप्रमुख द्वारा स्थाई समिति की बैठक नहीं कराया जाता है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी सौरव सिन्हा ने बताया कि प्रमुख और उपप्रमुख के खिलाफ पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया है।
- कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्रा के हत्यारोपी के खिलाफ स्पीडी ट्रायल की मांग
- छात्रा से गंदा काम करवाती थी वार्डन, पोल खुलते ही गला घोंटकर मार डाला !
- नए मोटर व्हीकल एक्ट के खिलाफ ट्रांसपोर्ट कारोबारियों का सड़क जाम, आगजनी
- कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में छात्रा की मौत ने तूल पकड़ा
- कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय स्कूल में फंदा से झूलता मिला छात्रा का शव, हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस