अन्य
    Friday, September 20, 2024
    अन्य

      गोली मारने के आरोप में गया था जेल, छूटकर आते ही घर में घुसकर चाचा-भतीजा को बुरी तरह से पीटा

      अखिलेश यादव जेल के अंदर से भी अखिलेश यादव पीड़ित नीतीश यादव को फोन पर धमकी देता रहता था। कुछ समय बीतने के उपरांत पंचायत स्तर पर मामले को सुलझा लिया गया था। जेल से छूट कर आने के उपरांत  फिर से लोहे की रड लेकर नीतीश यादव के घर में घुस गया और….

      नूरसराय (नालंदा दर्पण)। नूरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत मथुरापुर गांव में बदमाशों ने रात अंधेरे घर में घुसकर चाचा-भतीजा स्व. सरजुग यादव का पुत्र नीतीश यादव एवं देवकी यादव का पुत्र संजय यादव को मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। जिनका ईलाज बिहार शरीफ सदर अस्पताल में चल रहा है।

      Went to jail on charges of shooting as soon as he came out entered the house and beat uncle nephew badly 1मारपीट का आरोप पड़ोसी अखिलेश यादव, कमलेश यादव, धर्मेंद्र कुमार एवं सोनू कुमार पर लग रहा है। दोनों घायलों को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

      नीतीश यादव की पत्नी ने बताया कि अखिलेश यादव 2 दिन पूर्व जेल से छूट कर बाहर आया है। उसी दिन से उसके घर पर चढ़कर गाली -गलौज करता था। उसके पति पटना में रहकर ट्रक चलाते है। जैसे ही सोमवार की रात उसके पति घर आए, इसके बाद अखिलेश यादव अपने सहयोगियों के साथ नशे में धुत होकर गाली गलौज करते हुए घर में घुस आया और लोहे की रड से मारपीट कर जख्मी कर दिया। और जाते-जाते बदमाशों के द्वारा गले से सोने की चेन और कर्णवाली भी छीन लिया गया।

      दरअसल, 2 दिन पूर्व ही नीतीश यादव को गोली मारने के आरोप में अखिलेश यादव जेल से छूटकर बाहर आया है। पंचायती कर दोनो के बीच मेल मिलाव करा दिया गया था। पूर्व से ही ईर्ष्या भावना के कारण गाली गलौज करता रहता था। इसके उपरांत उन लोगों ने पंच के समक्ष अपनी बात रखी थी। पंच ने मुकदमा करने का सलाह दिया।

      इसके बाद उन लोगों के द्वारा थाने में एक आवेदन दे दिया गया था। जैसे ही इस बात की खबर अखिलेश यादव को लगी तो होली के दिन नशे की हालत में वह आया और नीतीश यादव को गोली मार दी। इस मामले में उसे जेल जाना पड़ा। जेल के अंदर से भी अखिलेश यादव पीड़ित नीतीश यादव को फोन पर धमकी देता रहता था। कुछ समय बीतने के उपरांत पंचायत स्तर पर मामले को सुलझा लिया गया था।

      जेल से छूट कर आने के उपरांत अखिलेश यादव फिर से लोहे की रड लेकर नीतीश यादव के घर में घुस गया और मारपीट कर नीतीश यादव को जख्मी कर दिया। जबकि बीच बचाव करने आए। उसके चाचा संजय यादव के साथ भी मारपीट कर दी।

      इधर, नूरसराय थाना अध्यक्ष कुणाल चंद्र के अनुसार भूमि विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई है। जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस पर मामले की जांच में जुट गई है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!