अन्य
    Wednesday, October 16, 2024
    अन्य

      मेयर अनीता देवी ने रामचंद्रपुर में महादेव कम्युनिकेशन का किया उद्घाटन

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहारशरीफ नगर के रामचंद्रपुर मछली मंडी के समीप महादेव कम्युनिकेशन का शुभारंभ मेयर अनीता देवी द्वारा किया गया।

      इस अवसर पर मेयर प्रतिनिधि मनोज कुमार तांती मौजूद थे। आगत अतिथियों का स्वागत सरयुग प्रसाद सिंह और चंदन कुमार द्वारा बूके भेंट कर किया गया।

      इस मौके पर मनोज कुमार तांती ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बिहार शरीफ शहर स्मार्ट सिटी में शामिल हो गया है। ऐसे में यह प्रतिष्ठान लोगों के कम्युनिकेशन जरूरत को पूरा करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा।

      उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भारत का चंद्रयान देश दुनिया में अपनी ख्याति प्राप्त कर चुका है। उसी प्रकार आज के दौर में कम्युनिकेशन सभी के लिए जरूरी है।

      उन्होंने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैं कामना करता हूं कि यह प्रतिष्ठान दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की करें।

      उन्होंने दुकान के संचालक चंदन कुमार, गौतम कुमार और गोविंद कुमार को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी।

      बता दें कि महादेव कम्युनिकेशन में मोबाइल से संबंधित सभी प्रकार के एसेसीरीज लोगों को होलसेल और रिटेल उचित मूल्य पर मिलेंगे। साथ ही इस प्रतिष्ठान में हर प्रकार के मोबाइल की रिपेयरिंग भी की जाती है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!