अन्य
    Sunday, December 22, 2024
    अन्य

      नूरसराय थाना क्षेत्र में पड़ोसी ने 5000 के लिए महिला को पीट-पीटकर मार डाला

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नूरसराय थाना क्षेत्र इलाके के भागमल बीघा गांव में महज 5 हजार के विवाद को लेकर एक महिला के घर में घुसकर पड़ोसी ने ही पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।

      घटना के संबंध में मृतका किरण देवी के भाई का आरोप है कि कुछ दिन पूर्व पड़ोस के अजीत की पत्नी को करंट लग गया था। इसी बहाने अजीत की पत्नी हमारी बहन किरण देवी से 5000 की मांग करती थी।

      इसके दो दिन पूर्व बार-बार रूपया मांगने को लेकर दोनों में कहासुनी भी हुई थी और आज जब महिला के घर में कोई नहीं था सिर्फ बच्चे थे। सभी बच्चे को एक कमरे में बंद कर दिया।

      उसके बाद विजय गोप दीपक कुमार अजीत गोप के पत्नी एवं कई सहयोगियों के साथ मिलकर किरण देवी को पीट-पीटकर हत्या कर दिया।

      हत्या की खबर सुनते ही नूरसराय थाना दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ भेज दी है। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!