Home अपराध दो गुटों के बीच गोलीबारी, महिला को गोली लगी, कट्टा-कारतूस समेत एक...

दो गुटों के बीच गोलीबारी, महिला को गोली लगी, कट्टा-कारतूस समेत एक गिरफ्तार

इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। खुदागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सेरथुआ खुर्द गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों के बीच गाली गलौज के बाद हुई मारपीट एवं गोलीबारी की घटना में एक महिला गोली लगने से जख्मी हो गई। वहीं एक अन्य महिला समेत 2 लोग जख्मी हो गए।

इस मामले में पुलिस ने सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए एक देशी कट्टा, जिंदा कारतूस और खोखा के साथ एक व्यक्ति को गिरप्तार किया।

थानाध्यक्ष जयप्रकाश नारायण के अनुसार सेरथुआ खुर्द गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो लोगों के बीच गाली गलौज एवं गोलीबारी की घटना में ग्रामीण सीता देवी के पैर में गोली लगी है।

इस दौरान पुलिस ने जनार्दन पांडेय के घर में छापेमारी कर एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक गोली का खोखा के साथ जनार्दन पांडेय नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और इस घटना में संलिप्त अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

इधर ग्रामीणों ने बताया कि इस घटना के दौरान गाली गलौज, रोड़ेबाजी के साथ लगभग पांच राउंड गोलीबारी की घटना घटी है। इस दौरान निजी चिकित्सा केंद्र से इलाज करवाकर सीता देवी अपना घर में प्रवेश करने वाली ही थी कि दरवाजा पर उनके पैर में गोली लग गयी।

उस जख्मी महिला को चिकित्सकों ने इलाज करने के बाद बाहर रेफर कर दिया है। जबकि इस घटना में रोड़ेबाजी के दौरान विकास और प्रतीमा देवी घायल हो गई है। जिसका इलाज चिकित्सा केंद्र में करवाया गया है।

जर्जर सड़क को लेकर भड़के दर्जनों गांव के ग्रामीण, चुनाव में देंगे वोट की चोट

खेतों में पराली न जलाएं किसान, समझें नुकसान, होगी कार्रवाई

काम नहीं तो वोट नहीं, चुनावी मुद्दा बना यह चचरी पुल

नशेड़ी दोस्तों ने 500 रुपए के लिए नशीली दवा पिलाई और पीट-पीटकर मार डाला

कछियांवा पंचायत में विकास योजनाओं की भारी लूट में सरपंच तक शामिल

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version