नालंदा दर्पण डेस्क। बिहारशरीफ और हिलसा कोर्ट में कामकाज का समय अब बदल गया है। भीषण गर्मी की आहट को देखते हुए अब कोर्ट का टाइम मॉर्निंग शिफ्ट में हो गया है।
बताया जाता है कि 22 अप्रैल से 29 जून 2024 तक के लिए न्यायालय में कामकाज अब मॉर्निंग शिफ्ट में ही किया जाएगा। यह निर्णय लगातार बढ़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए लिया गया है।
मॉर्निंग शिफ्ट में न्यायालय का कामकाज 7 बजे पूर्वाह्न से 1 बजे अपराह्न तक होगा। बीच में 10 बजे से 10.30 के बीच आधा घंटा का लंच ब्रेक रहेगा।
इस समय बदलाव से जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से कोर्ट आने वाले लोगों को भी राहत मिलेगी तथा कोर्ट का कामकाज भी सुचारू ढंग से चलता रहेगा।
पइन उड़ाही में इस्लामपुर का नंबर वन पंचायत बना वेशवक
अब केके पाठक ने लिया सीधे चुनाव आयोग से पंगा
अब सरकारी स्कूलों के कक्षा नौवीं में आसान हुआ नामांकन
गर्मी की छुट्टी में शिक्षकों के साथ बच्चों को भी मिलेगा कड़ा टास्क