बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी निरीक्षी अधिकारियों को ग्रीष्मावकाश की छुट्टी में भी सरकारी स्कूलों का नियमित रूप से निरीक्षण जारी रखने का निर्देश दिया है।
उन्होंने बताया कि बार-बार के निर्देश के बावजूद देखा जा रहा है कि समर कैम्प की अवधि में शत-प्रतिशत स्कूलों का निरीक्षण नहीं किया जा रहा है। स्कूलों के वाचक निरीक्षण की समीक्षा प्रतिदिन मुख्यालय के द्वारा संध्या में वीसी के माध्यम से की जा रही है।
कुछ पदाधिकारी के द्वारा निर्धारित 10 स्कूलों का निरीक्षण नहीं किया जा रहा है। इससे नालंदा जिले का विद्यालय निरीक्षण कम होता है। हाल में बीआरपी का स्कूलों की संख्या के आलोक में पुनर्वितरण भी किया गया है।
उन्होंने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को अपने-अपने प्रखंड के शत-प्रतिशत स्कूलों का प्रातः 8 बजे से 10 बजे के बीच निरीक्षण करने का सख्त निर्देश दिया है। निरीक्षण किए गए स्कूलों की संख्या एवं अनाधिकृत अनुपस्थित शिक्षकों की संख्या हर रोज डीपीएम को देना अनिवार्य है।
उन्होंने लिखा है कि 10 से कम विद्यालय का निरीक्षण करने वाले अथवा निरीक्षण नहीं करने वाले कर्मियों का नाम भी भेजी जाय, ताकि उनके उस तिथि के वेतन की कटौती की जा सके।
सभी विद्यालय निरीक्षणकर्त्ता निरीक्षण के समय अनिवार्य रूप से स्वंय के साथ नोट कैम पर फोटो अनिवार्य रूप से लेंगे एवं उसे ई-शिक्षा कोष पर अपलोड कराना सुनिश्चित करेंगे।
पइन उड़ाही में इस्लामपुर का नंबर वन पंचायत बना वेशवक
अब केके पाठक ने लिया सीधे चुनाव आयोग से पंगा
अब सरकारी स्कूलों के कक्षा नौवीं में आसान हुआ नामांकन
गर्मी की छुट्टी में शिक्षकों के साथ बच्चों को भी मिलेगा कड़ा टास्क