अन्य
    Sunday, December 22, 2024
    अन्य

      गल्ला व्यवसायी से चांदी के 30 सिक्के समेत 2.30 लाख की लूट, CCTV में कैद बदमाशों की करतूत

      सिलाव (नालंदा दर्पण)। सिलाव थाना इलाके में एक गल्ला व्यवसायी से दिनदहाड़े 2 लाख 30 हजार की लूट हुई है। घटना थाना क्षेत्र के तिमुहानी भुई रोड स्थित माँ भवानी ट्रेडर्स के प्रोपराइटर उमेश यादव के साथ हुई है।

      पीड़ित गल्ला व्यवसायी रामनगर गांव निवासी उमेश यादव ने बताया कि वे दूकान खोलने के बाद झाड़ू लगाने लगे उसके बाद पूजा करने के लिए चापाकल पर पानी लाने गए। उसी दरम्यान अपराधियों ने गल्ला बॉक्स में रखे रुपए को लूट लिया।

      गल्ले में करीब दो लाख नगद एवं चांदी के 30 सिक्के रखे थे। गल्ले से रुपए लेने के बाद सारे बदमाश मोटरसाइकिल से सिलाव वाईपास की तरफ भाग निकले। बदमाशों की यह करतुत सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है।

      पीड़ित व्यवसाई ने घटना की जानकारी सिलाव थाने की पुलिस को लिखित में दिया है। दिनदहाड़े हुए इस घटना से व्यवसाई में एक बार फिर से खौफ सा महौल बन गया है।

      फिलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुटी है। लुटेरों की करतूत कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही पहचान कर अपराधियों को दबोच लिया जाएगा।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!