बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण )। नालंदा जिले के बेन थाना इलाके में एक बड़ा हादसा हुआ है। बनिया बीघा गांव के समीप मुहाने नदी में गौरा गणेश की प्रतिमा विसर्जन करने के दौरान पाँच बच्चे डूब गए हैं।
खबरों के मुताबिक गौरा-गणेश की मूर्ति विसर्जन करने के दौरान डूबे 5 बच्चों में तीन बच्चों की मौत हो गई है, वहीं दो बच्चों को ग्रामीण बचाने में सफल रहे हैं।
खबरों के मुताबिक करमा पूजा के बाद गौरा गणेश मूर्ति विसर्जन के लिए पाँच बच्चें बनिया बीघा गांव के नदी में गए थे। इस दौरान दो बच्चे डूबने लगे, जिन्हें बचाने अन्य तीन बच्चे नदी में कूद पड़े।
हालांकि आसपास के ग्रामीण डूब रहे पाँच बच्चों में से एक बच्चा और एक बच्ची को बचाने में सफल रहे। वहीं अन्य तीन की मौत हो गई है।
-
देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा पूजा यूं धूमधाम से मनाया गया
-
जेजेबी जज मानवेन्द्र मिश्र ने शराब बिक्री के आरोपी किशोर को बरी किया,क्योंकि माँ ने…
-
खेल-खेल में वृक्षारोपण का संदेश देते ये महादलित बच्चे !
-
नली गली निर्माण में घोर अनियमितता के खिलाफ ग्रामीण कर रहे जांच की मांग
-
नगरनौसा प्रखंड में नामांकन के दूसरे दिन इन 187 लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया
डूबने वाले बच्चियों में एक ही परिवार के ब्यूटी कुमारी और सिमरन कुमारी के साथ दौलती कुमारी की मौत बताई जाती हैं।