अन्य
    Monday, December 23, 2024
    अन्य

      गौरा गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान मुहाने नदी में डूबे 5 बच्चियों में 3 की मौत

      बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण )। नालंदा जिले के बेन थाना इलाके में एक बड़ा हादसा हुआ है। बनिया बीघा गांव के समीप मुहाने नदी में गौरा गणेश की प्रतिमा विसर्जन करने के दौरान पाँच बच्चे डूब गए हैं।

      खबरों के मुताबिक गौरा-गणेश की मूर्ति विसर्जन करने के दौरान डूबे 5 बच्चों में तीन बच्चों की मौत हो गई है, वहीं दो बच्चों को ग्रामीण बचाने में सफल रहे हैं।

      खबरों के मुताबिक करमा पूजा के बाद गौरा गणेश मूर्ति विसर्जन के लिए पाँच बच्चें बनिया बीघा गांव के नदी में गए थे। इस दौरान दो बच्चे डूबने लगे, जिन्हें बचाने अन्य तीन बच्चे नदी में कूद पड़े।

      हालांकि आसपास के ग्रामीण डूब रहे पाँच बच्चों में से एक बच्चा और एक बच्ची को बचाने में सफल रहे। वहीं अन्य तीन की मौत हो गई है।

       

       

      डूबने वाले बच्चियों में एक ही परिवार के ब्यूटी कुमारी और सिमरन कुमारी के साथ दौलती कुमारी की मौत बताई जाती हैं।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!