अन्य
    Thursday, November 21, 2024
    अन्य

      50 लीटर देशी शराब के साथ महिला समेत 4 कारोबारी एवं 2 शराबी गिरफ्तार

      बेन (नालंदा दर्पण)। आगामी होली के त्योहार को लेकर शराब कारोबारी ने नये तरकीब के जरिए अवैध शराब बनाने एवं बेचने में जुटे हैं। वहीं पुलिस भी उनके मंसूबों पर पानी फेरने में लगी है।

      बीते शाम बेन थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बेल्लारी पर, लेनिन नगर एवं जबरा में शराब तैयार कर कारोबारी बेचने में लगा है। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बेलदारीपर, जफरा एवं लेनिन नगर में जाल बिछाकर 50 लीटर देशी शराब के साथ चार धंधेबाजों को दबोचा गया है। जिसमें एक महिला कारोबारी भी शामिल है।

      पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर की गई कारोबारी में अरावां पंचायत के बेलदारीपर गांव निवासी संजू देवी पति जयप्रकाश बिंद, राजकुमार जमादार पिता रामानंद जमादार, जफरा गांव निवासी रंजीत मांझी पिता जेडन मांझी एवं लेनिननगर निवासी लक्ष्मी मांझी पिता रामजी मांझी बताए गए।

      पकड़े गए शराब कारोबारियों के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 के तहत कांड संख्या 32/24 दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया।

      वहीं पुलिस ने दो शराबी को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पकड़े गए शराबी भी बेलदारीपर गांव निवासी शिवा चौहान पिता राजकुमार चौहान एवं बेन निवासी उपेन्द्र रविदास पिता सुरेश रविदास शामिल है।

      चिकसौरा थाना पुलिस ने किया मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, 3 धंधेबाज गिरफ्तार

      अचानक खलिहान में लगी आग में 12 बीघा खेत की फसल राख

      हिलसा नगर में अधिवक्ता लिपिक को मारकर फंदा से लटका दिया

      राजगीर एयरपोर्ट निर्माण की प्रशासनिक तैयारी में तेजी, जमीन की पैमाइश शुरु

      नालंदा के सभी स्कूलों के बच्चों को ताजा अंडा और फल देने का आदेश

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!