अन्य
    Saturday, September 7, 2024
    अन्य

      व्यवसायी की आँख में मिर्च की बुकनी झोंक 19.50 लाख की लूट मामले में 5 अपराधी धराए

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। लहेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते 29 अप्रैल को आंख में मिर्च की बुकनी डालकर एक व्यवसायी से 19.50 लाख रुपए की लूट मामले में पुलिस ने वैज्ञानिक तरीके से सबूत इकट्ठा कर कांड का उद्भेदन कर लिया है और इस वारदात में शामिल अपराधियों की पहचान का दावा करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।

      बिहारशरीफ सदर डीएसपी नुरुल हक के अनुसार वारदात में शामिल अपराधी सनी कुमार उर्फ रुखिया, रणजीत राम दोनों लहेरी थाना क्षेत्र के भरावपर मोहल्ले का निवासी है, जबकि संतोष कुमार मथुरिया मोहल्ला का निवासी है। जिसे बीते 6 मई को ही गिरफ्तार कर लिया गया था।

      डीएसपी ने बताया कि दोनों बदमाशों के पास से लूट का 1.35 लाख रुपए और वारदात में प्रयुक्त वाहन को भी पुलिस ने बरामद कर लिया था। उसके बाद पुलिस ने अनुसंधान के दौरान वारदात में शामिल बदमाश परसा बाजार निवासी सोनू कुमार और पाईबीघा निवासी योगेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से लूट के 23000 रुपए एवं लूट की अन्य सामग्री बरामद की गयी।

      डीएसपी ने आगे बताया कि गिरफ्तार सारे अपराधी कुख्यात है, जो हत्या, डकैती समेत और कई कांडों में जेल भी जा चुका है। पहले गिरफ्तार अपराधी सन्नी कुमार, रंजीत राम और संतोष कुमार, वहीं वर्तमान में गिरफ्तार सोनू कुमार के द्वारा करीब तीन चार महीने से इस घटना की योजना बनाई जा रही थी और रेकी भी किया जा रहा था।

      डीएसपी ने बताया कि व्यवसायी के आसपास के रहने वाले हैं और पूर्व में भी बदमाश जेल जा चुके हैं। गंभीर अपराधी प्रवृत्ति के बदमाश हैं। वारदात को अंजाम देने के लिए दूसरे जिलों से अपराधियों को बुलाया गया था। दो अन्य व्यक्तियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

      बकौल डीएसपी, गिरफ्तार अपराधी सोनू कुमार के ऊपर लहेरी थाना एवं पटना के कंकड़बाग थाने में कई मामले दर्ज है, जबकि अपराधी योगेंद्र कुमार के ऊपर जहानाबाद, गया थाने में कई मामले दर्ज है। एक अन्य अपराधी रणजीत राम जो लहेरी थाना क्षेत्र के भरावपर स्थित मदरसा गली में रहता है, इसके ऊपर भी लहेरी थाना में जुआ अधिनियम के तहत कांड दर्ज है, जबकि संतोष कुमार के ऊपर लहेरी में दो मामले और सनी कुमार उर्फ रुखिया के ऊपर लहेरी थाना में भी मामला दर्ज है।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!