अन्य
    Sunday, March 23, 2025
    अन्य

      नालंदा के 40 शिक्षक बनेंगे आपदा प्रबंधन के मास्टर ट्रेनर, बच्चों को सिखाएंगे सुरक्षा के गुर

      बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आयोजित यह प्रशिक्षण 10 बैचों में होगा, जो 3 अप्रैल से 27 मई तक चलेगा। नालंदा के 40 शिक्षकों का प्रशिक्षण 7-8 अप्रैल को चन्द्रगुप्त प्रबंध संस्थान पटना में होगा

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के 40 शिक्षक अब आपदा प्रबंधन के विशेषज्ञ बनकर सरकारी विद्यालयों में आपदा से निपटने के तरीकों के बारे में बच्चों को जागरूक करेंगे। इस पहल के तहत इन शिक्षकों को ‘मास्टर ट्रेनर’ के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा। खास बात यह है कि इनमें 20 महिला शिक्षक भी शामिल होंगी।

      मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत चल रहे ‘सुरक्षित शनिवार’ के दौरान बच्चों को आपदाओं और उनसे बचाव के उपायों की जानकारी दी जाती है। इसी दिशा में कदम उठाते हुए राज्य के 534 प्रखंडों के 1068 शिक्षकों को आपदा प्रबंधन का विशेष प्रशिक्षण देने का फैसला किया गया है। नालंदा जिले के 20 प्रखंडों से एक पुरुष और एक महिला शिक्षक को चुना गया है, जो इस प्रशिक्षण का हिस्सा बनेंगे।

      इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बच्चों को आपदाओं के प्रति जागरूक करना और स्कूलों को सुरक्षित बनाना है। आपदाओं के दौरान कैसे प्रतिक्रिया करनी चाहिए। क्या सावधानियां बरतनी चाहिए और किस तरह से बड़े नुकसान को टाला जा सकता है- ये सब बातें इस प्रशिक्षण का हिस्सा होंगी। विशेष रूप से सड़क सुरक्षा और विद्यालय में बच्चों की सुरक्षा जैसे मुद्दों पर भी गहन चर्चा की जाएगी।

      इस प्रशिक्षण के बाद ये शिक्षक अपने-अपने विद्यालयों में अन्य शिक्षकों और विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन की जानकारी देंगे। राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर के अनुसार यह कार्यक्रम विद्यालयों को आपदा से सुरक्षित रखने और विद्यार्थियों के बीच आपदा प्रबंधन के प्रति सजगता और समझ विकसित करने के लिए शुरू किया गया है।

      इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को व्यवहारिक रूप से आपदा से निपटने के उपायों की शिक्षा दी जाएगी। बच्चों को सिखाया जाएगा कि किस प्रकार से थोड़ी सी सतर्कता और नियमों के पालन से आपदाओं के समय होने वाले जानमाल के नुकसान को कम किया जा सकता है।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!