नालंदा दर्पण डेस्क। ठगी और धोखाधड़ी के लिए समूचे देश में शुमार कतरीसराय में आज हरियाणा राज्य की पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के जरिए कतरी डीह गांव निवासी सुनील सिंह के घर में छापेमारी की और उसके पुत्र विकास कुमार एवं निवास कुमार को लैपटॉप, मोबाइल, एटीएम कार्ड, एपर्स आदि के साथ रंगे हाथ दबोचा है।
खबरों के मुताबिक हरियाणा के एक व्यक्ति से 1.40 करोड़ रुपए की ठगी की गयी है। उक्त व्यक्ति को ठगी का अहसास तब हुआ, जब उससे ठगों द्वारा और पैसो की मांग की जाने लगी।
इसके बाद दर्ज शिकायत की पड़ताल करते हुए हरियाणा पुलिस साइबर ठगों की तलाश में कतरीसराय थाने पहुंची और स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापामारी करते हुए दो सगे भाई को ठगी के आरोप में गिरफ्तार अपने साथ ले गयी।
चंडी-नगरनौसा क्षेत्र में शराब की तरह हर जगह यूं धडल्ले से बेची जा रही अवैध-नकली डीजल-पेट्रोल
हिलसा उप कारा में बंद नगरनौसा के कैदी की मौत, परिजनों का हंगामा, जाँच में जुटी पुलिस
शराब कारोबारी मुन्ना साव को 11 वर्ष की सश्रम कैद समेत डेढ़ लाख का जुर्माना
शर्मनाकः डीएम-एसपी आवास के पास राह चलते युवती पर दिनदहाड़े तेजाब फेंका, हालत गंभीर
राजगीर थानेदार दीपक कुमार का तबादला को लेकर अब सड़क पर उतरा स्थानीय गुटबाजी