नालंदा दर्पण डेस्क। चंडी प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 19 अक्तूबर से शुरू हो जाएगी। सातवें चरण के अंतर्गत चंडी में 15 नबंबर को मतदान होना है। प्रत्याशी नामांकन में शामिल होने के लिए मतदाताओं को निमंत्रण दे रहें हैं।
चंडी जिला परिषद पश्चिमी से निर्वतमान जिप सदस्या अनिता सिन्हा और उनके पति कुमार चंद्र भूषण उर्फ भूषण मुखिया दोनों 20 अक्तूबर को अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
अनिता सिन्हा जिला परिषद सदस्य के लिए तो कुमार चंद्र भूषण तुलसीगढ़ पंचायत से मुखिया पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। मुखिया पद का नामांकन प्रखंड कार्यालय में होना है, जबकि जिला परिषद के लिए अनुमंडल कार्यालय हिलसा में।
अनिता ने जिला परिषद सदस्य के पति प्रखंड के कई गांवों में जनसंपर्क कर मतदाताओं से नामांकन में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया।
तुलसीगढ़ पंचायत के पूर्व मुखिया ने चंडी प्रखंड के विभिन्न पूजा पंडालों में जाकर मां दुर्गा और मां काली से लोगों की सुख समृद्धि और शांति की कामना की और लोगों से मिलकर विजयादशमी पर्व की भी शुभकामनाएं दी।