चंडी (नालंदा दर्पण)। वेना थाना क्षेत्र अंतर्गत गिरधरचक गांव में बीते शाम चंडी प्रखंड के जिला परिषद सदस्य निरंजन कुमार के घर पर बदमाशों ने हमला कर दहशत फैला दी। हमलावरों ने घर के बाहर खड़ी गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया और गाली-गलौज करते हुए रोड़ेबाजी शुरू कर दी। उसके बाद फायरिंग भी की। इस घटना में तीन लोग जख्मी हो गए हैं।
जिला परिषद सदस्य निरंजन कुमार के अनुसार जब वे अपने घर के बाहर निकले, तभी गांव के ही डोमन पासवान के बेटे सोनी पासवान ने अपने साथियों के साथ घर पर हमला कर दिया। बदमाशों ने घर के पास खड़ी गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया और गाली-गलौज करते हुए रोड़ेबाजी शुरू कर दी।
पड़ोसी जुली कुमारी ने बताया कि जब उसने हमलावरों का विरोध किया तो बदमाशों ने उसके घर को भी निशाना बनाया। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए तोड़फोड़ की और भागते समय फायरिंग कर दी। इस दौरान खुशबू कुमारी, बेबी देवी और अंकित कुमार के जख्मी होने की सूचना है।
घटना की सूचना मिलते ही वेना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि यह हमला पुराने विवाद का नतीजा हो सकता है। आवेदन मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
जिला परिषद सदस्य निरंजन कुमार ने बताया कि यह पहली बार नहीं है, जब सोनी पासवान ने अपने साथियों के साथ उनके परिवार को निशाना बनाया है। पहले भी इस तरह के हमले हो चुके हैं। लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
- चंडी में आदर्श अल्ट्रासाउंड सेंटर पर CS की रेड, मशीन जप्त, FIR का आदेश
- PMJVK: अब नालंदा जिले के 84 अल्पसंख्यक विद्यालय भी बनेंगे मॉडर्न
- BPSC TRE-3: 16,970 शिक्षकों की बहाली के लिए 15,250 अभ्यर्थी ही हुए सफल !
- किसान बन्धु ध्यान दें, डकहा-लंगड़ी रोग से बचाव के लिए मुफ्त टीकाकरण शुरू
- पावापुरी पद्म सरोवर: प्रवासी पक्षियों और अध्यात्म का बना अद्भुत संगम