अन्य
    Monday, December 23, 2024
    अन्य

      बिहार शरीफ से अपहृत मानपुर का युवक अपहर्ता समेत चंडी  के माहों गाँव के खंधा से बरामद

      चंडी (नालंदा दर्पण)। लहेरी थाना की पुलिस ने  बिहार शरीफ से अपहृत युवक को सकुशल बरामद करते हुए चंडी थाना क्षेत्र के माहो के खंधा से एक अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया है। अन्य अपहरणकर्ता अंधेरा का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे।   अपहरण की इस घटना को फिरौती के लिए अंजाम दिया गया था।

      बताया जाता है कि मानपुर थाना के विशुनपुर बेलदरिया गांव निवासी अरविंद कुमार के पुत्र सूरज कुमार किसी कार्य से बिहारशरीफ आया था। वहीं से कुछ अपहरणकर्ताओं ने युवक को उठाकर चंडी थाना क्षेत्र के माहो गांव के खन्धा में छिपाकर रखा था।

      अपहृत युवक को छोड़ने के एवज में दस लाख की फिरौती की मांग की। लेकिन इतनी राशि देने में असमर्थ रहने के कारण एक लाख रुपया पर युवक को छोड़ने के लिए तय हुआ।

      इधर युवक के पिता ने इसकी सूचना लहेरी थाना को दिया। लहेरी थाना पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए मोबाइल के लोकेशन के आधार पर चंडी थाना क्षेत्र के माहों गांव के खन्धा से अपहृत युवक को बरामद करते हुए एक अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया। जबकि अन्य अपहरणकर्ता अंधेरा का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!