हिलसा (इन्द्रभूषण प्रसाद)। आज छात्र जदयू के कार्यकर्ताओं ने सूर्य मंदिर परिसर में एसयू कॉलेज, हिलसा में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता एवं भ्रष्टाचार के विरुद्ध कॉलेज प्राचार्य का पुतला दहन किया।
छात्र नेताओं ने बताया कि कॉलेज प्राचार्य गजेंद्र गडकर जबसे कॉलेग में प्रभारी प्रधानाचार्य बनकर आये है, तब से कॉलेज प्राचार्या मनमानी तरीके से काम कर रहे है।
कॉलेज प्राचार्य शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा न देकर देकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी अभिरुचि को ध्यान में रखकर उस दिशा में कार्य करते है, जिससे कॉलेज की छवि को नुकसान पहुंचा है।
विगत 30 दिनों के अंदर 04-05 बार कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बिना किसी भी नोटिस के किया जा चुका है, सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाली छात्रा कॉलेज की नहीं होती है, वह बाहर से बुलाई जाती है। जिससे कॉलेज की छवि को नुकसान पहुंचा है।
कॉलेग में मूलभूत समस्याओं के लिए अगर छात्र नेता बात करना चाहता है तो उसे कॉलेग प्राचार्य का व्यवहार अनुकूल प्रतीत नहीं होता हैं। छात्र संगठनों के सवाल उठाने पर वे केस दर्ज करने की धमकी देते है।
लोकतंत्र में अगर सवाल नहीं किया जाएगा तो शासक की मनमानी ही बढ़ेगी। छात्र संगठनों को कॉलेज में बैठक करने एवं अन्य गतिविधियों को पूर्णतः रोक लगा दिया गया। जो संवैधानिक अधिकारों का हनन है।
छात्र जदयू ने जब कॉलेज प्राचार्य को इस संबंध में जब आवेदन देना चाहा तो कॉलेज प्राचार्य ने छात्र नेताओं के साथ अभद्रता पूर्ण रवैया अपनाने हुए कॉलेज से बाहर निकाल दिया। इस पूरे मामलों में राज्यपाल व कुलपति से मिलकर ज्ञापन सौंपा जाएगा।
इस मौके पर रिशु पटेल, आशीष कुमार, आशुतोष विजेता, चंदन कुमार, रौशन मिश्रा, अमित पटेल, अमन कुमार, रौशन कुमार, मनीष कुमार, सूरज कुमार, अंकित भारती समेत सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
- विधायक के प्रयास से खुदागंज को मिला बड़ा तोफा, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हुआ स्वीकृत
- नगरनौसा कार्यालय में 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराया अंचल अमीन
- सांसद ने दो सामुदायिक भवन और एक छठ घाट सीढ़ी का किया उद्घाटन
- समय पर सूचना उपलब्ध नहीं कराने पर राज्य सूचना आयुक्त ने चंडी सीओ को दिया 25 हजार रुपए का अर्थदंड
- कार्यपालक अभियंता ने इस्लामपुर विधायक द्वारा पथ निर्माण में लूट के आरोपों को नकारा, कहा…