नालंदा दर्पण डेस्क। हिलसा थाना पुलिस को सघन वाहन जांच अभियान के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस दौरान हिलसा पुलिस ने लूट कांड के उद्भेदन किया है।
हिलसा थाना कैंपस में डीएसपी सुमित कुमार प्रेस वार्ता करते हुए लूट के तीन कांडों का उद्भेदन किया है। इस दौरान लूटकांड में शामिल तीन अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
तीनों अपराधी के पास से अस्थावां थाना क्षेत्र से लूटी गई एक मोटरसाइकिल हिलसा थाना क्षेत्र से लूटी गई एक मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल, मोटरसाइकिल का लॉक तोड़ने वाला यंत्र, मास्टर चाबी बरामद किया गया है।
फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास खगाल रही है। गिरफ्तार अपराधियों में अस्थावां थाना के रजवां गाँव निवासी जितेन्द्र यादव का पुत्र मनीष कुमार, थरथरी थाना के अतबलचक गांव निवासी सुधीर यादव का पुत्र रविशंकर कुमार एवं गोरेलाल यादव का पुत्र प्रदुमन कुमार शामिल है।
वहीं पुलिस छापामारी दल में हिलसा थाना अध्यक्ष गुलाम सरवर, वीरेंद्र चौधरी शोएब अख्तर रजनीश कुमार शामिल है।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=yGpLH58Vxok[/embedyt]
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=kGffItEE3HE[/embedyt]
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=a1VyarsT3qE[/embedyt]
राजगीर किला मैदान की खुदाई से मौर्यकालीन इतिहास में जुड़ेगा नया अध्याय
अतिक्रमण से खतरे में बिहारशरीफ की जीवन रेखा पंचाने नदी का अस्तित्व
राजगीर मकर संक्रांति मेला की तैयारी जोरों पर, यहाँ पहली बार बन रहा जर्मन हैंगर
सोहसराय थानेदार का वायरल हुआ भरी भीड़ में गाली-गलौज करता वीडियो
BPSC टीचर्स को यूं टॉर्च की रौशनी में अपना लेक्चर झाड़ गए KK पाठक