अन्य
    Friday, December 27, 2024
    अन्य

      युवक ने नग्न अवस्था में मोबाइल से ऑनलाइन वीडियो दिखाते हुए लगा ली फांसी

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहारशरीफ नगर अवस्थित लहेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गगनदीवान मोहल्ले में एक घर से युवक का नग्न अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया।

      स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक के गले में हेडफोन लगा हुआ था। इससे पता चलता है कि मोबाइल पर किसी को ऑनलाइन वीडियो दिखाकर आत्महत्या कर ली है। युवक शुक्रवार की दोपहर घर से निकला था। इसके बापस नहीं लौटा। शनिवार को सुबह में एक मकान के कमरे में, जो अंदर से बंद था, वहां से उस युवक का शव बरामद किया गया। के अंदर से बंद था। इस कमरे से युवक का

      मृत युवक सोहसराय थाना क्षेत्र के सलेमपुर मोहल्ला निवासी नजिफ आलम का 23 वर्षीय पुत्र नेशारु आलम उर्फ अमन है। युवक ई-रिक्शा चलाता था। युवक के बैग से एक नया चाकू भी पुलिस को मिला है। घटना की सूचना मिलने के बाद भी मृतक का कोई परिवार शव को देखने तक नहीं पहुंचा है।

      लहेरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक के अनुसार शनिवार की सुबह करीब 3:00 बजे कमरे में रहने वाले उसके साथी ने कमरे में बार-बार मोबाइल बजने की सूचना दी। पुलिस पराधिकारी मौके पर पहुंचकर कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा तो युवक बेड पर से ही नग्न अवस्था में पंखे के फंदे से लटका हुआ था। तकनीकी जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

      [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=oPzHMdIFIr4[/embedyt]

      सरस्वती पूजा-शबे बारात को लेकर डीएम की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक

      बिहारशरीफ सदर अस्पताल में नवजात की मौत मामले में सिविल सर्जन को लगी कड़ी फटकार

      रामघाट में उपमुख्यमंत्री एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी का भव्य स्वागत

      शेखाना हाई स्कूल केंद्र में बाउंड्री फांदने वाले 10 इंटर परीक्षार्थियों पर कार्रवाई

      मोतियाबिंद का आपरेशन कराने गए पीड़ित की निजी क्लीनिक में मौत, लगे गंभीर आरोप

      1 COMMENT

      Comments are closed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!