नालंदा दर्पण डेस्क। हिलसा थाना क्षेत्र अंतर्गत अकबरपुर गांव निवासी दीपक कुमार को बेखौफ बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर दिया है। दीपक को तीन गोलियां लगी हैं, जो पेशे से आरएमपी चिकित्सक है।
बताया जाता है कि गुरुवार की देर शाम को किसी अनजान नंबर से दीपक को फोन आया और उसे मरीज देखने के लिए कुर्मियां बिगहा बुलाया गया। उसके बाद दीपक ने अपना बैग उठाया और कुर्मियां बिगहा की ओर बढ़ने लगा। तभी रास्ते में घात लगाए बदमाशों ने अकबरपुर हाई स्कूल के पास उस पर गोलियों की बारिश कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी होकर वहीं गिर पड़ा।
गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर आसपास के लोग दौड़े। तब तक सारे बदमाश मौके से फरार हो चुके थे। इसके बाद आनन-फानन में दीपक को इलाज के लिए हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
हिलसा थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार के अनुसार घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। तब तक डॉक्टरों ने जख्मी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। पुलिस घायल चिकित्सक का फर्द बयान लेने की कोशिश में जुटी हुई है। घटना के कारणों पर सस्पेंस बना हुआ है।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=oPzHMdIFIr4[/embedyt]
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=9smiivG_clM[/embedyt]
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=hQlHXgnOVCc[/embedyt]
सरस्वती पूजा-शबे बारात को लेकर डीएम की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक
बिहारशरीफ सदर अस्पताल में नवजात की मौत मामले में सिविल सर्जन को लगी कड़ी फटकार
रामघाट में उपमुख्यमंत्री एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी का भव्य स्वागत
शेखाना हाई स्कूल केंद्र में बाउंड्री फांदने वाले 10 इंटर परीक्षार्थियों पर कार्रवाई
मोतियाबिंद का आपरेशन कराने गए पीड़ित की निजी क्लीनिक में मौत, लगे गंभीर आरोप