अन्य
    Sunday, December 8, 2024
    अन्य

      सरस्वती पूजा-शबे बारात को लेकर डीएम की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक

      नालंदा दर्पण डेस्क। आगामी सरस्वती पूजा एवं शबे बारात के अवसर पर जिला में सामान्य विधि व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से आज हरदेव भवन सभागार में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आहुत की गई।

      Peace Committee meeting under the chairmanship of DM regarding Saraswati Puja Shabe procession 1बताया गया कि पूर्व के त्यौहारों की भांति इस वर्ष भी सरस्वती पूजा के अवसर पर सार्वजनिक स्थलों पर प्रतिमा स्थापन हेतु आयोजकों को निर्धारित शर्तों के अनुपालन के आधार पर पूर्व से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा, इसका अनुपालन आयोजकों को सुनिश्चित करना होगा।

      आयोजकों को प्रतिमा विसर्जन स्थल एवं मार्ग का भी उल्लेख करना होगा। विसर्जन मार्ग का सत्यापन स्थानीय स्तर पर किया जायेगा। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी के स्तर से गाइड लाइन जारी किया गया है, इसका अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा गया।

      किसी भी तरह के भड़काऊ पोस्टर, संवाद, संगीत या सोशल मीडिया पोस्ट करने वालों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की जायेगी। शांति समिति के सदस्यों से भी एक एक कर महत्वपूर्ण सुझाव/फीडबैक प्राप्त किये गये।

      शहर की गलियों में बाइक पेट्रोलिंग की व्यवस्था, नगर निगम में क्षतिग्रस्त स्ट्रीट लाइट की मरम्मती, विसर्जन घाटों पर गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति, निजी विद्यालयों एवं कोचिंग संस्थानों की जबाबदेही निर्धारित करने,जबरन चंदा वसूली पर रोक आदि जैसे महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये।

      जिलाधिकारी ने इन सभी सुझावों के क्रियान्वयन को लेकर संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश दिया।

      इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा, अपर समाहर्त्ता मंजीत कुमार, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पूर्व विधायक रावि ज्योति कुमार सहित शांति समिति के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

      [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=iJ_Ucme8xmQ[/embedyt]

      बिहारशरीफ सदर अस्पताल में नवजात की मौत मामले में सिविल सर्जन को लगी कड़ी फटकार

      रामघाट में उपमुख्यमंत्री एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी का भव्य स्वागत

      शेखाना हाई स्कूल केंद्र में बाउंड्री फांदने वाले 10 इंटर परीक्षार्थियों पर कार्रवाई

      मोतियाबिंद का आपरेशन कराने गए पीड़ित की निजी क्लीनिक में मौत, लगे गंभीर आरोप

      जिप अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर 8 फरवरी को होगी विशेष बैठक

      1 COMMENT

      Comments are closed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!