अन्य
    Saturday, July 27, 2024
    अन्य

      शेखाना हाई स्कूल केंद्र में बाउंड्री फांदने वाले 10 इंटर परीक्षार्थियों पर कार्रवाई

      नालंदा दर्पण डेस्क। नालंदा जिलाधिकारी के निर्देश पर इंटरमीडिएट परीक्षा में निर्धारित समय सीमा के बाद परीक्षा केंद्र में जबरन प्रवेश करने वाले शेखाना हाई स्कूल परीक्षा केंद्र में अब तक चिन्हित 10 परीक्षार्थियों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को अनुशंसा की गई है।

      किसान कॉलेजअन्य परीक्षा केंद्रों पर भी सीसीटीवी एवं वीडियो फुटेज के आधार पर परीक्षार्थियों को चिन्हित किया जा रहा है।

      परीक्षा में प्रवेश हेतु निर्धारित समय सीमा के उपरांत जबरन परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने या प्रवेश का प्रयास करने वाले सभी चिन्हित परीक्षार्थियों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को अनुशंसा की जायेगी।

      चिन्हित होने पर वैसे छात्र छात्राएं जिन्होंने समय सीमा के उपरांत जबरन परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने किए है, उन लोगों को एक साल तक किसी भी परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं मिलेगी।

      वैसे परीक्षार्थी, जो इस बार लेट पहुंचने के कारण परीक्षा देने से वंचित रह गए हैं, उन परीक्षार्थियों की अप्रैल माह में परीक्षा लिया जाएगा।

      [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=lNT8tglJhhI[/embedyt]

      मोतियाबिंद का आपरेशन कराने गए पीड़ित की निजी क्लीनिक में मौत, लगे गंभीर आरोप

      जिप अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर 8 फरवरी को होगी विशेष बैठक

      किसान कॉलेज में दिखा गजब नजारा, छात्राओं का यूं बाउंड्री फांदकर परीक्षा भवन में प्रवेश, पुलिस ने चटकाई लाठियां

      कनीय अभियंता और रोजगार सेवक की मिलीभगत से मनरेगा में लूट

      डीडीसी की उपस्थिति में 34 में 31 जिला परिषद सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई

       

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!