अन्य
    Saturday, September 7, 2024
    अन्य

      प्रेमिका के बुलावे पर मेला घुमने आए युवक की पीट-पीटकर हत्या

      कतरीसराय (नालंदा दर्पण)। कतरीसराय थाना अंतर्गत छाछु बिगहा गांव सें पश्चिम सड़क किनारे बधार में एक 24 वर्षीय युवक का शव मिलने पर इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है।

      प्राप्त समाचार के अनुसार आज अहले सुबह करीब 5 बजे एक टोटो मुर्गी लेकर जा रहा था तो चालक की नजर सड़क किनारे पड़े एक शव के पर गया। जिसने छाछु बिगहा मोड़ पर आकर गामीणों को उसकी जानकारी दी।

      उसके बाद शव स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई और  इसकी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी एवं गिरियक इंस्पेक्टर मनीष भरद्वाज घटना स्थल पहुंचे।

      पुलिस द्वारा जांच के दौरान एक आधार कार्ड मिला, जिससे शव की पहचान नवादा जिला अन्तर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंझनपुरा गांव निवासी हीरा यादव के 24 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार के रूप में की गयी।

      वहीं सूचना पाकर पहुंचे मृतक के पिता ने बताया कि संदीप कुमार दो बजे दिन में छाछु बिगहा मोड़ पर साईं बाबा का मेला देखने के लिए जा रहे हैं, बोल कर घर से निकला था। उसके बाद संदीप के मोबाइल से रात 2 बजे कॉल करके अज्ञात लोगों द्वारा मुझे गाली-गलौज करते हुए संदीप के साथ मारपीट करने की बात बताई गई।

      उन्होंने बताय कि संदीप का छाछु बिगहा के किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिससे अक्सर वीडियो एवं ऑडियो कॉल में बात करता रहता था। उसी के बुलावा पर संदीप छाछु बिगहा मेला देखने आया था।

      इस संबंध में गिरियक थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है और मामले की हर पहलु पर जांच किया जा रहा है। प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग में हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है।

      उन्होंने बताया कि युवक के साथ किसी कठोर वस्तु लाठी या रड्ड से मार पीट कर हत्या किया गया है। मृतक के बदन पर चोट का निशान मिले हैं। हत्या कहीं अन्य जगह पर कर के उक्त स्थान पर फेंका गया है। बहुत जल्द इस हत्याकांड का उद्भेदन कर दिया जाएगा।

      पइन उड़ाही में इस्लामपुर का नंबर वन पंचायत बना वेशवक

      अब केके पाठक ने लिया सीधे चुनाव आयोग से पंगा

       अब सरकारी स्कूलों के कक्षा नौवीं में आसान हुआ नामांकन

      गर्मी की छुट्टी में शिक्षकों के साथ बच्चों को भी मिलेगा कड़ा टास्क

      बिहार को मिले 702 महिलाओं समेत 1903 नए पुलिस एसआइ

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!