अन्य
    Wednesday, October 16, 2024
    अन्य

      Bihar Tourism: पावापुरी को अहिंसा तथा पवित्र क्षेत्र घोषित होने की पहल करेगा विभाग

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। Bihar Tourism: बिहार के नालंदा जिला अवस्थित भगवान महावीर की निर्वाण स्थली पावापुरी के संपूर्ण पर्यटकीय विकास के लिए पर्यटन विभाग सभी सुविधाएं मुहैया करायेगा। जैन प्रतिनिधियों की मांग पत्र के अनुरूप पावापुरी को अहिंसा तथा पवित्र क्षेत्र घोषित करने, पावापुरी सरोवर में लाइट एंड साउंड शो आयोजित करने, पावापुरी मोड़ पर पर्यटक द्वार का निर्माण, जलमंदिर पथ का चौड़ीकरण व अतिक्रमण से मुक्त करने हेतु पथ निर्माण विभाग को पत्र लिखने के साथ ही पर्यटकों की सुरक्षा, नियमित टूरिस्ट गाइड की प्रतिनियुक्ति की जायेगी।

      पावापुरी से जुड़े श्वेतांबर व दिगंबर समुदाय के प्रमुख प्रतिनिधिगणों के साथ विभागीय सचिव अभय कुमार सिंह की अध्यक्षता में सचिवाल में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।

      इस बैठक में सचिव ने कहा कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पावापुरी जैन तीर्थों में एक परम पावन तीर्थ क्षेत्र है। यहां जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर को निर्वाण की प्राप्ति हुई थी। यहां न केवल देश के विभिन्न राज्यों से बल्कि दुनिया भर से जैन श्रद्धालुओं का आगमन होता है।

      इस कारण पावापुरी जलमंदिर के आसपास पर्यटकीय सुविधाओं का विकास बेहद आवश्यक है। जलमंदिर सरोवर में जलकुंभी तथा अन्य अपशिष्ट की संपूर्ण साफ-सफाई होगी। साथ ही शौचालय, पेयजल, स्ट्रीट लाइट व पार्किंग की बेहतर सुविधा भी बढ़ायी जायेगी।

      पर्यटन सचिव ने श्वेतांबर व दिगंबर समुदाय के प्रमुख प्रतिनिधिगणों के साथ विमर्श के उपरांत पर्यटन विकास निगम के एमडी नंदकिशोर को एक टीम को भेजकर सभी शौचालय, पेयजल, स्ट्रीट लाइट व पार्किंग आदि सुविधाओं के निर्माण साथ कैफेटेरिया आदि के निर्माण की संभावनाएं तलाशे जाने का निर्देश दिया।

      उन्होंने जैन समाज के प्रतिनिधियों से कहा कि यदि श्वेतांबर व दिगंबर समाज जलमंदिर सरोवर की साफ-सफाई कराना चाहता है तो विभाग इसके लिए सभी जरूरी सुविधाएं देने को तैयार है। इसे लिए केंद्र सरकार की संस्था आइसीएआर की मदद से भी अपशिष्ट की सफाई करायी जा सकती है। जलकुंभी को खाद के रूप में किसानों को दिया जा सकता है।

      इस बैठक में पर्यटन निदेशक विनय कुमा राय, राजेश जैन, ट्रस्टी, श्री जैन श्वेतांबर भंडार तीर्थ पावापुरी, पराग जैन, मानद सचिव, बिहार राज्य दिगंबर जैन तीर्थ कमिटी, अरुण कुमार जैन प्रबंधक, दिगंबर जैन कोठी पावापुरी, सूरज नवलखा ट्रस्टी प्रतिनिधि नया मंदिर पावापुरी सहित पर्यटन विभाग के अधिकारीगण शामिल हुए।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!
      विश्व को मित्रता का संदेश देता वैशाली का यह विश्व शांति स्तूप राजगीर सोन भंडारः जहां छुपा है दुनिया का सबसे बड़ा खजाना यानि सोना का पहाड़ राजगीर वेणुवन की झुरमुट में मुस्कुराते भगवान बुद्ध राजगीर बिंबिसार जेल, जहां से रखी गई मगध पाटलिपुत्र की नींव