नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नगरनौसा मध्य विद्यालय के पास सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत के बाद मुआवजा राशि की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 431 को जाम कर दिया। मृतकों की पहचान नगरनौसा गांव निवासी सुनील प्रसाद के 19 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार एवं धर्मवीर डोमराजा के 25 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार के रूप में की गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक देर शाम करीब नौ बजे अपने परिचित को फतुहां से ट्रेन चढ़ाकर घर लौट रहे थे कि इसी दौरान पटना जिला अंतर्गत शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के होरिल बिगहा गांव के पास पहुंचने पर वे अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये। जिससे घटनास्थल पर ही दोनों युवकों की मौत हो गयी।
इधर, शाहजहांपुर थाना पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच पटना भेज दिया और पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजन के हवाले कर दिया। इसके बाद रोते-बिलखते परिजन दोनों शव को नगरनौसा मध्य विद्यालय के पास रखकर मुआवजा राशि की मांग को लेकर एनएच 431 को जाम कर दिया। सड़क जाम लगभग एक घंटा तक रहा। जिससे एनएच पर यात्रा कर रहे लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा।
इसी बीच एनएच जाम होने की सूचना मिलते ही बीडीओ ओमप्रकाश, थानाध्यक्ष पंकज कुमार पवन एवं सीओ सत्येंद्र कुमार जामस्थल पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने बुझाकर जाम को हटवाया।
बीडीओ द्वारा पारिवारिक लाभ के तहत दोनों मृतक के आश्रित को बीस बीस हजार नगद एवं कबीर अंत्योदय के तहत तीन हजार नगद की राशि दिया। इस दौरान सरकारी स्तर पर मिलने वाले हर सभव सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
हादसे में बाइक सवार महिला की मौत, एक जख्मी: दीपनगर थाना क्षेत्र के डीटीओ ऑफिस के पास बाइक सवार को तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रक ने टक्कर मार दिया। जिसमें एक महिला की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य जख्मी हो गये।
मृतका की पहचान रहुई थाना क्षेत्र के शामावाद गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार की पत्नी रूबी देवी के रूप में की गयी है। जख्मी दीपनगर थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव निवासी अरविंद प्रसाद के पुत्र अनिल कुमार को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- Take special care: बरसात में खान-पान और सफाई का ऐसे रखें खास ध्यान
- Nav Nalanda Mahavihar: पूर्णतः रैगिंग मुक्त परिसर है नव नालंदा महाविहार
- नालंदा सिविल सर्जन ने टास्क पूरा नहीं करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों पर की बड़ी कार्रवाई
- Avoid deadly dengue: जानलेवा डेंगू फैलने के कारण, लक्षण, बचाव और उपचार
- सरकारी स्कूलों में कार्य योजना बनाकर पढ़ाई का आदेश, खाली समय में शिक्षक करेंगे ये काम