नगरनौसा (नालंदा दर्पण )। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नगरनौसा प्रखंड में नामांकन के तीसरे दिन (शनिवार) कुल 137 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल किया।जिसमें मुखिया पद के लिए – 6,सरपंच पद के लिए -9,पंचायत समिति सदस्य पद के लिए -8,वार्ड सदस्य पद के लिए – 79,ग्राम कचहरी सदस्य(पंच) पद के लिए -35 लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
नामांकन को लेकर प्रखंड कार्यालय में सुरक्षा को लेकर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती किया गया था। प्रखंड कार्यालय परिसर में नामांकन के लिए विभिन्न सभागार कक्ष में अलग-अलग पदों के लिए 14 टेबुल लगाया गया है।
प्रखंड कार्यालय के गेट के पास सुरक्षा बलों की पर्याप्त बंदोबस्ती के साथ नामांकन करने वालों की सुविधा के लिए एक हेल्प डेस्क भी बनाया गया था। नामांकन करने वाले प्रत्याशियों को फूल मालाओं से लादकर उनके समर्थक उनकी जीत सुनिश्चित होने के दावे का एहसास करा रहे थे।
मुखिया पद के लिए दामोदरपुरबलधा पंचायत से रेखा देवी कछियावां पंचायत से सुलोचना कुमारी नगरनौसा पंचायत से ममता कुमारी भुतहाखार पंचायत से फुलमंती देवी,बीणा कुमारी कैला पंचायत से शिवनंदन कुमार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
सरपंच पद के लिए अरियावां पंचायत से अशोक कुमार यादव,अशोक कुमार, खजुरा पंचायत से सरोज देवी कछियावां पंचायत से पिंकी देवी,बेबी देवी नगरनौसा पंचायत से रामदयाल चौधरी कैला पंचायत से पार्वती देवी गोरायपुर पंचायत से सोना देवी रामपुर पंचायत से ब्रह्मानंद प्रसाद ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
पंचायत समिति सदस्य पद के लिए अरियावां पंचायत भाग संख्या 1 से सत्येंद्र पासवान भुतहाखार पंचायत भाग संख्या 11 से रामप्रवेश पंडित रामपुर पंचायत भाग संख्या 13 से आशुतोष कुमार,रमेन्द्र कुमार नगरनौसा पंचायत भाग संख्या 7 से सुनीता देवी कछियावां पंचायत भाग संख्या 3 से गुड़ी देवी कैला पंचायत भाग संख्या 9 से दिनेश पासवान दामोदरपुर बलधा पंचायत भाग संख्या 5 से दीपू पासवान ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
पंच पद के लिए रामपुर पंचायत से रंजू देवी,अरविंद कुमार, चन्द्रमणि कुमार नगरनौसा पंचायत से धानो देवी,पुनिता देवी,जयमाला देवी,रंजीत कुमार कैला पंचायत से राधिका देवी,प्रतिमा देवी,रमेश पासवान, रानी देवी,मालती देवी,शैलेंद्र पासवान,चिंता देवी खजुरा पंचायत से अशोक कुमार, चंदन कुमार कछियावां पंचायत से जीतन देवी,रवि देवी,मंजू देवी,प्रतिमा देवी,राबरी देवी,महापति देवी गोरायपुर पंचायत से गीता देवी,कलावती देवी दामोदरपुर बलधा पंचायत से बेबी देवी,छोटेलाल चौधरी,प्रमिला देवी,कुमारी बिजली रानी,दिलीप राम भुतहाखार पंचायत से बृजनंदन पासवान, उर्मिला देवी,अवधेश प्रसाद,सिदेश्वर प्रसाद,मुनकी देवी,मालती देवी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
वहीं वार्ड सदस्य पद के लिए कुल 79 लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। प्रखंड में कुल छह पदों के लिए चुनाव होना है। इन पदों में मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, पंच एवं सरपंच के पद शामिल हैं।
-
पानी भरे गड्ढा से अधेड़ का शव बरामद, किया सड़क जाम, मिला 4 लाख मुआवजा, यूडी केस दर्ज
-
गौरा गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान मुहाने नदी में डूबे 5 बच्चियों में 3 की मौत
-
देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा पूजा यूं धूमधाम से मनाया गया
-
जेजेबी जज मानवेन्द्र मिश्र ने शराब बिक्री के आरोपी किशोर को बरी किया,क्योंकि माँ ने…
-
खेल-खेल में वृक्षारोपण का संदेश देते ये महादलित बच्चे !