नालंदाबिग ब्रेकिंगहिलसा

यात्री के उपर से गुजर गई ट्रेन, उसके बाद जो कुछ वायरल हुआ, उसे देख लोग हुए हैरान

हिलसा (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिला अंतर्गत इस्लामपुर-फतुहा रेललाइन पर अवस्थित हिलसा रेलवे स्टेशन के पास ओवर ब्रिज का न बना होना जानलेवा साबित हो रहा है। यहां के नागरिक लंबे समय से रेलवे प्रशासन से इस मुद्दे को उठाते आ रहे हैं, परंतु अबतक कोई ठोस समाधान नहीं निकल सका है। इसके कारण स्टेशन पर दर्जनों दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे आम यात्रियों की सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है।

बीते दिन हुई एक घटना ने स्टेशन पर मौजूद लोगों को दंग कर दिया। जब एक मालगाड़ी खड़ी थी तो एक यात्री उसकी लंबाई के कारण उसके नीचे से ट्रैक पार करने का प्रयास करने लगा। इसी बीच अचानक मालगाड़ी खुल गई और दो बगियों के बीच फंसा वह यात्री अपनी जान बचाने के लिए पटरी पर सर रखकर लेट गया। यह निश्चित रूप से एक अत्यंत जोखिमभरा निर्णय था।

उस खतरनाक दृश्य को एक दूसरे यात्री ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इस घटना ने सभी को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे प्रशासन को तुरंत कदम उठाने की जरूरत है। जब तक ओवर ब्रिज का निर्माण नहीं होता, तब तक ऐसे हादसे भविष्य में भी हो सकते हैं। नागरिकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी रेलवे प्रशासन की है और उन्हें इसे गंभीरता से लेना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button
शांति और ध्यान का अद्भुत अनुभव बोधगया वैशाली का विश्व शांति स्तूप विक्रमशिला विश्वविद्यालय के बहुरेंगे दिन राजगीर सोन भंडारः दुनिया का सबसे रहस्यमय गुफा

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker