बेन (नालंदा दर्पण)। राज्य सरकार द्वारा संचालित प्रखंड स्तरीय सामाजिक अंकेक्षण एवं जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन बेन प्रखंड सभागार भवन में किया गया। जिसकी अध्यक्षता राजगीर अनुमंडल पदाधिकारी की अनुपस्थिति में अन्य पदाधिकारी की देखरेख में की गई।
इस कार्यक्रम में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, जनवितरण प्रणाली के तहत कार्यक्रम की समीक्षा की गई। मौके पर प्रखंड के पंचायतों से आए लाभुकों की शिकायतें सुनकर उसपर कारवाई का आश्वासन दिया गया।
ऑट पंचायत के छोटी ऑट के लाभुक उर्मिला देवी ने जनवितरण प्रणाली के डीलर द्वारा राशन में कटौती करने की शिकायत की। इसके अलावा अन्य लाभूकों ने भी राशन में कटौती करने की शिकायत की। शिकायत पर संबंधित अधिकारी ने बिक्रेताओं को इस रवैये में सुधार लाने को निर्देश दिया गया।
वहीं मनरेगा के तहत कार्य योजना का बोर्ड नहीं लगाने, रोजगार सेवक द्वारा अभिलेख उपलब्ध नहीं कराए जानें, पति-पत्नी का अलग-अलग जॉब कार्ड निर्गत कर कार्य दिवस से अधिक दिनों की राशि का भुगतान करने का मामले सामने आए। सबसे अधिक ऑट, बारा एवं मैंजरा पंचायतों में इस तरह के मामले अधिक पाए गए।
वहीं आवास योजना के तहत दी जा रही राशि का लाभार्थी द्वारा दुरुपयोग करने की बातें सामने आई। वहीं नाम जोड़े जानें के नाम पर अवैध वसूली करने वालों से बचने की सलाह दी और कहा गया कि इसकी जानकारी विभाग के अधिकारी को दें, ताकि उन पर कारवाई की जा सके।
इस मौके पर जिला संसाधन सेवी शैलेन्द्र कुमार, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी, जनवितरण प्रणाली पदाधिकारी विरेन्द्र कुमार, जीविका के सीएल एफ सदस्य प्रमिला देवी, सामाजिक अंकेक्षण दल के सदस्य नीतीश कुमार, जयश्री कुमारी, अमित कुमार, संजय कुमार, नेहा कुमारी, मारो देवी,वीणा कुमारी, जितेन्द्र कुमार, वरुण कुमार सहित शिकायतकर्ता आदि मौजूद थे।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=5YVkdAqQ8Qo[/embedyt]
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=tE_9yNsCASU[/embedyt]
बिहारशरीफ श्रम कल्याण केंद्र में पास पुलिस ने एक महिला चोर को मॉबलींचींग से बचाया
CM नीतीश कुमार की घोषणा बाद ACS केके पाठक का आदेश बना अबूझ पहेली
तेल्हाड़ा पुलिस ने देशी कट्टा और कारतूस के साथ एक अपराधी को पकड़ा