नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। आज नगरनौसा प्रखंड कार्यलय के सभागार कक्ष में इम्पैक्ट असेसमेंट स्टडी को लेकर नई दिल्ली से पहुँचीं आईआईपीए टीम ने किसानों के साथ बैठक कर भू-अभिलेख के डिजिटलीकरण से हुए लाभ के बारे में जानकारी प्राप्त किया। आईआईपीए टीम में प्रोजेक्ट स्टाफ़ अरविंद कुमार साहनी, मंजय गुप्ता, ऋषिदेव यादव, अमन शामिल थे।
हिलसा डीसीएलआर राजन कुमार ने बताया कि भूमि संसाधन विभाग, ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के द्वारा देश के सभी जिलों, जिन्हें डीआईएलआरएमपी के अन्तर्गत प्लेटिनम श्रेणी के भूमि सम्मान से सम्मानित किया गया है, उन जिलों में आईआईपिए नई दिल्ली के द्वारा इम्पैक्ट असेसमेंट स्टडी कराया जा रहा है।
आज टीम के द्वारा नगरनौसा प्रखंड कार्यालय सभागार में किसानों से चर्चा कर भू-अभिलेख के डिजीटलीकरण से हुए लाभ के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त किया।
इस मौके पर सीओ सत्येंद्र, राजस्व कर्मचारी आदित्य कुमार, भरत कुमार, अंकित कुमार, जितेन्द्र कुमार, मन्नू कुमार आदि उपस्थित थे।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=5YVkdAqQ8Qo[/embedyt]
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=tE_9yNsCASU[/embedyt]
बिहारशरीफ श्रम कल्याण केंद्र में पास पुलिस ने एक महिला चोर को मॉबलींचींग से बचाया
CM नीतीश कुमार की घोषणा बाद ACS केके पाठक का आदेश बना अबूझ पहेली
तेल्हाड़ा पुलिस ने देशी कट्टा और कारतूस के साथ एक अपराधी को पकड़ा