बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। चैती दुर्गा पूजा, चैती छठ और रामनवमी पर्व को ध्यान में रखते हुए बिहारशरीफ अनुमंडल प्रशासन ने शहर में यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष योजना लागू की है। यह योजना 30 मार्च से 9 अप्रैल तक प्रभावी रहेगी। जिससे श्रद्धालुओं और आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
शहर में विभिन्न मार्गों पर बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक और परिवर्तित मार्गों की घोषणा की गई है। पटना जाने वाली बसें नकटपुरा बायपास से होते हुए सोहसराय हाल्ट और मोड़ा पचासा मार्ग से गुजरेंगी। बरबीघा और अस्थावां से आने वाले बड़े वाहन (मिनी बस, ट्रैक्टर, चार पहिया व्यावसायिक वाहन) आदर्श हाई स्कूल, बरबीघा बस स्टैंड तक ही रुकेंगे।
रहुई से आने वाले भारी वाहन (बस, ट्रक, मिनी बस, ट्रैक्टर) नेशनल हाई स्कूल, शेखाना से आगे नहीं बढ़ेंगे। बख्तियारपुर से आने वाले बड़े वाहन पचासा मोड़ से होकर बायपास का प्रयोग करेंगे। 17 नंबर चौक और सोहसराय बाजार में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
रामचन्द्रपुर बायपास पर टीवीएस शोरूम से आगे पूरब दिशा में सभी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। नवादा से पटना जाने वाली सरकारी बसें अब बायपास के माध्यम से कारगिल बस स्टैंड पर रुकेंगी। मंगला स्थान से निजी बस स्टैंड की ओर कोई भी सरकारी या निजी बस और ट्रक नहीं जाएगा।
वहीं भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने कुछ खास स्थानों पर अस्थायी पार्किंग स्थल किसान कॉलेज सोहसराय, कन्या उच्च विद्यालय सोहसराय, नई रहुई रोड मोड़, नेशनल उच्च विद्यालय शेखाना, सोगरा कॉलेज मैदान, बरबीघा बस स्टैंड परिसर, बाजार समिति परिसर, कारगिल बस स्टैंड बनाए हैं।
वहीं प्रशासन ने कुछ स्थानों पर यातायात नियंत्रण के लिए कटहल टोला मोड़, शेखाना मोड़, आदर्श उच्च विद्यालय के पास, मामू-भगना मोड़, रामचन्द्रपुर बस स्टैंड, मंगला स्थान मोड़, मिरदाद मोड़, बनौलिया मोड़ मंदिर के पास, खैराबाद में बैरियर लगाए हैं। ताकि अनावश्यक भीड़ न हो।
बिहारशरीफ अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी नागरिकों और वाहन चालकों से अपील की है कि वे इन नियमों का पालन करें और यातायात पुलिस का सहयोग करें। किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए लोग अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा करें।
- बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया रेलखंड का हुआ रुटीन विंडो ट्रैलिंग
- बिहार का यह ग्रीनफील्ड फोरलेन शुरु, भूटान तक का सफर हुआ आसान
- हिलसा रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान जारी
- दो दशक बाद भी बुनियादी सुविधाओं से महरुम है हिलसा रेलवे स्टेशन !
- जल्द शुरू होगा राजगीर-करौटा टूरिस्ट वे, पटना-राजगीर के कम होगी 31 किमी की दूरी