अन्य
    Monday, September 9, 2024
    अन्य

      Bihar constable recruitment exam: सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान 28 फीसदी परीक्षार्थी लापता

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। केंद्रीय चयन पर्षद की अंतिम चरण की बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा (Bihar constable recruitment exam) के लिए नालंदा जिले में कुल 18177 अभ्यर्थियों के लिए 25 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इन परीक्षा केन्द्रों पर लगभग 5067 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। पूर्व में संपन्न पांच चरणों की परीक्षा में भी बड़ी संख्या में अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे हैं।

      जिला प्रशासन के द्वारा जिले में शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजन को लेकर इन सभी परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा सख्त इंतजाम किए गए थे। चयन पर्षद के द्वारा भी परीक्षा में पूरी सतर्कता बरती गई।

      परीक्षा केन्द्रों के प्रवेश द्वार पर ही अभ्यर्थियों की कड़ी तलाशी के साथ-साथ उनके एडमिट कार्ड तथा आधार कार्ड का मिलान कर उन्हें परीक्षा भवन में प्रवेश दिया गया। प्रवेश द्वार पर ही अभ्यर्थियों की फोटोग्राफी भी कराई गई।

      इसके अलावा परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थियों के दोनों हाथों के अंगूठे की बायोमेट्रिक लेने के साथ-साथ फोटोग्राफी और वीडियो ग्राफी भी कराई गई। जिला प्रशासन के द्वारा सभी परीक्षा केन्द्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ साथ पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में महिला-पुरुष पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

      इसके अलावा परीक्षा के दौरान फ्लाइंग मजिस्ट्रेट के द्वारा भी विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। जिले के उच्चाधिकारियों के द्वारा भी परीक्षा केन्द्रों की जांच की गई। परीक्षा कक्ष में भी वीक्षकों के द्वारा अभ्यर्थियों की सख्ती से जांच की गई। इस दौरान सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज बिहार शरीफ परीक्षा केंद्र से एक फर्जी परीक्षार्थी को भी पकड़ा गया।

      अधिकारिक जानकारी के अनुसार सभी परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा आयोजित की गई। सिपाही भर्ती परीक्षा के अंतिम चरण में भी जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों से लगभग 28 फ़ीसदी अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

      इनमें से सर्वाधिक 355 अभ्यर्थी एसपीएम कॉलेज बिहार शरीफ परीक्षा केंद्र से जबकि आरपीएस स्कूल कचहरी रोड़ परीक्षा केंद्र से 317 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

      इसी प्रकार आरपीएस स्कूल मकनपुर से 309, डैफोडिल पब्लिक स्कूल से 302, सदर अलम मेमोरियल स्कूल बिहार शरीफ से 289 तथा किसान कॉलेज सोहसराय परीक्षा केंद्र से 291 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!
      बोधगया यात्राः शांति और ध्यान का अद्भुत अनुभव तस्वीरों से देखिए राजगीर पांडु पोखर एक ऐतिहासिक पर्यटन धरोहर MS Dhoni and wife Sakshi celebrating their 15th wedding anniversary जानें भगवान बुद्ध के अनमोल विचार