अन्य
    Sunday, December 22, 2024
    अन्य

      बिहार थाना पुलिस ने हिरोइन के 5 धंधेबाजों को दबोचा

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। इन दिनों पूरे नालंदा जिले में स्मैक का काला धंधा काफी जोरों पर चल रहा है। बहुतायत किशोर स्मैक (हिरोइन) का नशा कर रहे हैं।

      इस संबंध में बिहार थाना पुलिस ने मिली सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गौरागढ़ इलाके से 6 युवकों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 45 पुड़िया (करीब 0.2278 ग्राम) स्मैक एवं 35000 रुपए नकद बरामद किया गया है।

      पुलिस ने जिन धंधेबाज युवकों को गिरफ्तार किया है, उनमें मुख्य सरगना  विकाश कुमार उर्फ सुजल  पिता-संजय कुमार निवासी-नई सराय धोबी गली थाना बिहार, उदय कुमार पिता स्व. रामनारायण यादवस निवासी-गौरागढ़ थाना-बिहार, विकाश कुमार पिता-गेन्द्र गोप निवासी-गौरागढ़ थाना-बिहार, नन्दन कुमार पिता-अलख प्रसाद  निवासी- नई सराय थाना-बिहार, सन्नी कुमार पिता-भोंदू केवट निवासी- नई सराय नरसलीगंज  थाना-बिहार, राजु कुमार पिता-छोटे राम निवासी नई सराय  नरसलीगंज थाना-बिहार शामिल हैं।

      परवलपुर प्रखंड भाजपा ने जदयू सांसद के खिलाफ मुहिम छेड़ी

      अब अस्पतालों में दीदी की रसोई के साथ दीदी की सफाई भी देखने को मिलेगी

      सांसद ने राजगीर-बख्तियारपुर मेमू स्पेशल के ठहराव का किया शुभारंभ

      बारात देख रही युवती को बदमाश ने कनपटी में मारी गोली, मौत

      लोकसभा चुनाव, होली, रामनवमी को लेकर ये आठ कुख्यात हुए जिला बदर

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!