अन्य
    Thursday, November 21, 2024
    अन्य

      Bihar Sports Academy: वीमेंस हॉकी प्रदर्शनी मैच में इंडिया ब्लू ने इंडिया व्हाईट को 0-3 से रौंदा

      राजगीर (नालंदा दर्पण)। बिहार स्पोर्ट्स एकेडमी (Bihar Sports Academy) के उदघाटन बाद एकेडमी के कैंपस के हॉकी टर्फ ग्राउंड में आयोजित वीमेंस हॉकी प्लेयर्स के बीच प्रदर्शनी मैच बेहद रोमांचक रहा। जिसमें इंडिया व्हाईट और इन्डिया ब्लू टीम के बीच हुए कड़ा मुकाबला हुआ।

      इस रोमांचक मैच में इंडिया ब्लू ने 0-3 गोल से इंडिया व्हाईट को शिकस्त देकर स्पोट्र्स एकेडमी के उदघाटन मैच का विजेता बना और एकेडमी में आयोजित उदघाटन प्रदर्शनी मैच के माध्यम से फर्स्ट टाइम विनर हिस्ट्री का खिताब अपने नाम कर लिया।

      विनर टीम इंडिया ब्लू टीम की कोच अंकिता बिल्ली सुरेश एवं टीम मैनेजर एडिसन एलियास के नेतृत्व में महिला खिलाडियों में ज्योति छत्री, महिमा चौधरी, मोनिका, खाबिराम बीचू देवी, ज्योति सिंह, इशिका, वंदना खतरी, उदिता, माधुरी किंगो, दीपिका सोरेन, दुखरामडम सुशीला चानू, सलिमा टेटे, प्रीति, रुताजा दाद, सो पिसल, एडूला ज्योति रेड्डी, साक्षी राना, अक्षता ढकले, मनीषा चौहान ने अपनी बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाई।

      वहीं रनर टीम इंडिया व्हाईट में कोच हरेंद्र सिंह एवं मैनेजर दवे स्मोलेनार्स के नेतृत्व में शामिल महिला खिलाडियों में कैदेम शिलमा चानू, शर्मिला देवी, निक्की प्रधान, बंसारी सोलंकी, सविता, सी सांगल्टा कुमारल, मुमताज खान, वैष्णवी विट्ठल फाल्के, लालरिनपुई, बलजीत कौर, मरीना लाल रामनघाकी, ज्योति, नवनीत कौर, सुनेलिता टोप्पो अजमीना कुजूर, प्रीति दुबे, रोशनी कुमारी व लशिका चौधरी ने भी कड़ी टक्कर दी।

      इस मुकाबले के दौरान दर्शक दीर्घा में हजारों की संख्या में मौजूद दर्शकों ने वीमेंस हॉकी प्लेयर्स का हौसला अफजाई किया। वहीं आकर्षक और बोल्ड रंगीन कलर्स से लबरेज हाकी टर्फ ग्राउंड फ्लोर पर अपने-अपने जर्सी में दोनों टीम के खिलाड़ी इंटरनेशनल मैच का नजारा देखते ही बन रहा था।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!
      विश्व को मित्रता का संदेश देता वैशाली का यह विश्व शांति स्तूप राजगीर सोन भंडारः जहां छुपा है दुनिया का सबसे बड़ा खजाना यानि सोना का पहाड़ राजगीर वेणुवन की झुरमुट में मुस्कुराते भगवान बुद्ध राजगीर बिंबिसार जेल, जहां से रखी गई मगध पाटलिपुत्र की नींव