बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा प्रारंभिक (PT) का आयोजन नालंदा जिले के 20 केंद्रों पर 13 दिसंबर को किया जाएगा। परीक्षा को सुचारू, निष्पक्ष और कदाचार मुक्त तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं। बिहारशरीफ समाहरणालय स्थित हरदेव भवन में अपर समाहर्ता मंजीत कुमार की अध्यक्षता में परीक्षा से जुड़े अधिकारियों और कर्मियों की ब्रीफिंग आयोजित की गई।
परीक्षा एकल पाली में दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक आयोजित होगी। इस परीक्षा में कुल 14,088 अभ्यर्थी शामिल होंगे। अभ्यर्थियों को सुबह 11:00 बजे तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। देर से आने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
सख्त गाइडलाइन्स और सुरक्षा व्यवस्थाः
- इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर रोक: परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
- सीसीटीवी और वीडियोग्राफी: सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है।
- जैमर की तैनाती: नकल रोकने के लिए जैमर लगाए गए हैं।
दंडाधिकारी और उड़नदस्ता तैनातः परीक्षा की निगरानी के लिए 40 स्टैटिक दंडाधिकारी, 10 जोनल दंडाधिकारी और 6 वरीय उड़नदस्ता दंडाधिकारी तैनात किए गए हैं। ये अधिकारी विभिन्न केंद्रों का दौरा कर परीक्षा प्रक्रिया को पारदर्शी और सुरक्षित बनाएंगे।
परीक्षा नियंत्रण कक्ष की स्थापनाः हरदेव भवन में जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इसका टोल-फ्री नंबर 18003456323 है। जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार को इसका प्रभारी बनाया गया है। नियंत्रण कक्ष में सुरक्षित दंडाधिकारी की भी तैनाती की गई है।
यातायात और निषेधाज्ञा लागूः परीक्षा केंद्रों के 500 गज के दायरे में धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी। इसके साथ ही, बिहारशरीफ मुख्यालय में यातायात को सुगम बनाए रखने के लिए अलग से दंडाधिकारी और पुलिस बल तैनात किए गए हैं।
अभ्यर्थियों के लिए सख्त दिशा-निर्देशः
- परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले अभ्यर्थियों की कड़ी तलाशी ली जाएगी।
- परीक्षा केंद्र पर केवल आवश्यक दस्तावेज और स्वीकृत सामग्रियां ही ले जाने की अनुमति होगी।
- सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 9:00 बजे तक पहुंचने की सलाह दी गई है।
इस व्यापक तैयारी के साथ जिला प्रशासन परीक्षा के सफल और निष्पक्ष संचालन के लिए प्रतिबद्ध है। अभ्यर्थियों से भी नियमों का पालन करने की अपील की गई है।
- बिहार की पृष्ठभूमि पर बनी मगही फिल्म ‘स्वाहा’ ने अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर जमाई धाक
- अपार अभियान में नालंदा फिसड्डी, अब तक महज15.13% छात्रों का बना आईडी
- बिहार भूमि सर्वे: गैरमजरूआ जमीन के लिए नई गाइडलाइन, जानें किसे मिलेगा फायदा
- बिहार जमीन सर्वे: भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग ने मालिकाना हक पर जारी की नई गाइडलाइन
- नालंदा एसपी का निजी अंगरक्षक या बाउंसर के शस्त्र प्रदर्शन पर कड़ा आदेश