बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। Crypto currency money laundering case: नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कोलकाता टीम ने आज एक बड़ी रेड मारी की है। ईडी टीम ने अंबेर अस्पताल चौक, गढ़पर, नईसराय एवं बड़ी पहाड़ी मोहल्ला में रेड मारी है। इस दौरान ईडी टीम कई अहम सुराग मिले हैं।
खबर है कि ईडी टीम ने क्रिप्टो करेंसी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में यह कार्रवाई की है। यह रेड सुबह 7 बजे से यह छापेमारी चल रही है। इसमें ‘फायविन’ नामक गेमिंग एप का इस्तेमाल किया जा रहा था।
बताया जाता है कि यह मामला एक बड़े अंतर्राष्ट्रीय रैकेट से जुड़ा है। इस कारण इसकी भनक किसी को नहीं लगी है। इस रैकेट में संलिप्त लोगों द्वारा क्रिप्टो करेंसी के जरिए गेमिंग एप से कमाए गए करोड़ों रुपए विदेशों में भेजे गए हैं। इस धंधे में चीनी नागरिक भी शामिल हैं।
खबरों में बताया जा रहा है कि बिहारशरीफ नगर में शेयर मार्केटिंग के नाम पर युवाओं को क्रिप्टो करेंसी में निवेश का लालच देकर ट्रेनिंग दिया जा रहा था। इस धंधे में लगे लोग कई रसूखदार लोगों को इस ऑनलाइन गेमिंग के जरिए बड़ी कमाई का लालच दिया जाता है।
बता दें कि क्रिप्टोकरेंसी एक तरह की डिजिटल मुद्रा (ऑनलाइन मनी) है। इसपर किसी भी किसी सेंट्रल बैंक या गवर्मेंट एजेंसी का कंट्रोल नहीं होता है। बिटकॉइन और इथेरियम जैसी क्रिप्टो करेंसी ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर आधारित होती है।
- नालंदा DM ने शिक्षक संघ की शिकायत पर DPO पर की बड़ी कार्रवाई
- नालंदा के इस स्कूल से प्रकाश में आया सनसनीखेज मामला, डीएम तक पहुंची बात
- अब न्यूयॉर्क अमेरिका में होगी नालंदा डेयरी के उत्पादों की बिक्री
- पूरा नहीं हुआ गांव सचिवालय का सपना, सफेद हाथ बने पंचायत सरकार भवन
- Kharif Marketing Season 2023-24: सीएमआर जमा कराने के काम में तेजी लाएं