अन्य
    Friday, November 22, 2024
    अन्य

      Crypto currency money laundering case: बिहारशरीफ में ED की बड़ी कार्रवाई, वकील समेत 4 ठिकानों पर मारी रेड

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। Crypto currency money laundering case: नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कोलकाता टीम ने आज एक बड़ी रेड मारी की है। ईडी टीम ने अंबेर अस्पताल चौक, गढ़पर, नईसराय एवं बड़ी पहाड़ी मोहल्ला में रेड मारी है। इस दौरान ईडी टीम कई अहम सुराग मिले हैं।

      खबर है कि ईडी टीम ने क्रिप्टो करेंसी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में यह कार्रवाई की है। यह रेड सुबह 7 बजे से यह छापेमारी चल रही है। इसमें ‘फायविन’ नामक गेमिंग एप का इस्तेमाल किया जा रहा था।

      बताया जाता है कि यह मामला एक बड़े अंतर्राष्ट्रीय रैकेट से जुड़ा है। इस कारण इसकी भनक किसी को नहीं लगी है। इस रैकेट में संलिप्त लोगों द्वारा क्रिप्टो करेंसी के जरिए गेमिंग एप से कमाए गए करोड़ों रुपए विदेशों में भेजे गए हैं। इस धंधे में चीनी नागरिक भी शामिल हैं।

      खबरों में बताया जा रहा है कि बिहारशरीफ नगर में शेयर मार्केटिंग के नाम पर युवाओं को क्रिप्टो करेंसी में निवेश का लालच देकर ट्रेनिंग दिया जा रहा था। इस धंधे में लगे लोग कई रसूखदार लोगों को इस ऑनलाइन गेमिंग के जरिए बड़ी कमाई का लालच दिया जाता है।

      बता दें कि क्रिप्टोकरेंसी एक तरह की डिजिटल मुद्रा (ऑनलाइन मनी) है। इसपर किसी भी किसी सेंट्रल बैंक या गवर्मेंट एजेंसी का कंट्रोल नहीं होता है। बिटकॉइन और इथेरियम जैसी क्रिप्टो करेंसी ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर आधारित होती है।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!
      विश्व को मित्रता का संदेश देता वैशाली का यह विश्व शांति स्तूप राजगीर सोन भंडारः जहां छुपा है दुनिया का सबसे बड़ा खजाना यानि सोना का पहाड़ राजगीर वेणुवन की झुरमुट में मुस्कुराते भगवान बुद्ध राजगीर बिंबिसार जेल, जहां से रखी गई मगध पाटलिपुत्र की नींव राजगीर गृद्धकूट पर्वत : बौद्ध धर्म के महान ध्यान केंद्रों में एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल