एकंगरसराय (नालंदा दर्पण)। बीती देर रात एकंगरसराय थाना के धोबिया टोला गांव में मछली मारने के विवाद को लेकर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक दिव्यांग बताया जाता है।
खबरों के मुताबिक देर रात करीब साढ़े दस बजे गांव निवासी मदन प्रसाद के घर के सामने पईन में तीन लोग मछली मार रहे थे। इसे लेकर उनकी मदन के साथ झगड़ा शुरु हो गया।
इसके बाद उन तीन लोगों ने अचानक मदन प्रसाद के घर में घुसकर उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। इस वारदात को अंजाम देकर तीनों बदमाश फरार हो गए।
उधर, स्थानीय एकंगरसराय पुलिस ने मृतक के परिजन के वयान के आधार पर गोली मारने के तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है।
-
जेजेबी की ‘थेथर सूची’ में बिहार थाना अव्वल, राजगीर-सरमेरा-इस्लामपुर सब एक समान
-
मगध के बिखरते धरोहरों को चिन्हित कर सरकार को सूचित करने का निर्णय
-
24 घंटे के अंदर हुई 9 लोगों की नृमम हत्या पर राजद गंभीर, जांच दल गठन कर माँगी रिपोर्ट
-
लोदीपुर नरसंहार के पीड़ितों को सरकार दे तत्काल मुआवजा, दोषी SHO-DSP पर हो सख्त कार्रवाई :भाकपा (माले)
-
तीन कृषि कानून एवं श्रम कोड को रद्द करने की मांग को लेकर विरोध मार्च