अन्य
Monday, February 3, 2025
अन्य

E Shikshakosh Portal App: ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं करने वाले शिक्षकों की आईडी होगी निरस्त, नहीं मिलेगा वेतन

नालंदा दर्पण डेस्क। बिहार शिक्षा विभाग ने ई शिक्षाकोष पोर्टल एप्प (E Shikshakosh Portal App) पर अपनी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं करने वाले शिक्षकों का आईडी निरस्त कर दिया जाएगा। उन्हें शिक्षक श्रेणी से हटा दिया जाएगा। और उनकी उस दिन का वेतन रोक दी जाएगी यानि वेतन देय नहीं होगा।

बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ के आदेशानुकार जमुई जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारियों एवं  सभी प्रखण्ड परियोजना प्रबंधकों ई शिक्षाकोष पोर्टल से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराने के संबंध में एक पत्र लिखा है।

उन्होंने लिखा है कि अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार पटना के पत्रांक- 77/ गोपनीय दिनांक-11.06.2024 द्वारा राज्य के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापक / शिक्षक की तकनीकी आधारित ई-शिक्षा कोष ई शिक्षाकोष पोर्टल मोबाईल ऐप पर दिनांक- 25.06.2024 से प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज की जा रही है।

उक्त के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जमुई के पत्रांक- 4292 दिनांक-18. 06.2024, अधोहस्ताक्षरी पत्रांक- 1189 दिनांक 27.06.2024 एवं पत्रांक- 1214 दिनांक 02.07.2024 द्वारा संबंधित प्रतिवेदन की मांग की गयी है, जिसे अद्ययावधि तक उपलब्ध नहीं कराया जाना मनमानेपन एवं स्वेच्छाचारिता का द्योतक है।

इसीलिए अंतिम बार स्मारित करते हुए निदेश दिया जाता है कि वैसे शिक्षकों को विद्यालय प्रधान द्वारा चिन्हित् कराते हुए अग्रसारित आवेदन जिस पर विद्यालय का पत्रांक / दिनांक के साथ उनकी आईडी अंकित हो, के साथ अपने प्रखण्ड में समेकित करते हुए दिनांक 20.07.2024 को जिला कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

ताकि पोर्टल से वैसे शिक्षकों का नाम हटाया जा सके एवं जिन शिक्षकों द्वारा अपना उपस्थिति दर्ज नहीं किया जा रहा है, वैसे शिक्षकों का आईडी निरस्त कर दिया जाएगा। वे शिक्षक की श्रेणी में नहीं रहेंगें एवं उन्हें वेतनादि देय नहीं होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

संबंधित खबर

error: Content is protected !!
विश्व को मित्रता का संदेश देता वैशाली का यह विश्व शांति स्तूप राजगीर सोन भंडारः जहां छुपा है दुनिया का सबसे बड़ा खजाना यानि सोना का पहाड़ राजगीर वेणुवन की झुरमुट में मुस्कुराते भगवान बुद्ध राजगीर बिंबिसार जेल, जहां से रखी गई मगध पाटलिपुत्र की नींव