अन्य
    Monday, February 17, 2025
    अन्य

      Farmer’s son became IAS: आइएएस बनकर मिसाल बना बिहार का यह BPSC टीचर

      नालंदा दर्पण डेस्क। Farmer’s son became IAS: इन दिनों पूरे देश में बिहार शिक्षा विभाग द्वारा बहाल एक बीपीएससी टीचर की खूब चर्चा हो रही है। लोग उनकी मिसाल दे रहे हैं। क्योंकि वह शिक्षक से अपनी लगन और मेहनत से अब भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) अधिकारी बन गए हैं।

      मोतिहारी जिला के मधुबन प्रखंड अंतर्गत तालिमपुर हाई स्कूल में पदस्थापित सोशल साइंस के टीचर महेश कुमार यूपीएससी की परीक्षा उतीर्ण कर आइएएस बन गए हैं। वे मूलतः मुजफ्फरपुर जिलान्तर्गत के मीनापुर प्रखंड के तुर्की गांव निवासी महेंद्र साह और मुन्नी देवी के पुत्र हैं। उन्होंने तीसरी बार सफलता प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

      एक साधारण किसान का बेटा महेश कुमार टीचर बनने से पहले शेखपुरा सिविल कोर्ट में कार्य रहते यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी। इसी बीच वे बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा आयोजित अध्यापक नियुक्ति भर्ती परीक्षा में शामिल हुए और उसमें सफल रहने के बाद मधुबन प्रखंड अंतर्गत तालिमपुर पंचायत हाई स्कूल में सोशल साइंस टीचर के पद पर पदस्थापित रहते हुए उन्होंने अपनी आगे की तैयारी को जारी रखा।

      अब आईएएस बने महेश कुमार का कहना है कि प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी में जुटे छात्रों को अपना लक्ष्य केंद्रित करके नियमित रूप से तैयारी करने की जरुरत है। नियमित तैयारी करने से सफलता जरूर मिलती है। इसके मार्गदर्शन भी काफी जरूरी है।

      उन्होंने शेखपुरा सिविल कोर्ट में क्लर्क पद रहते 2020 में कोविड महामारी के दौरान बीपीएससी और यूपीएससी को लक्ष्य बनाकर भरपूर तैयारी की। फिर बीपीएससी टीचर पद बहाल होने के बाद अपने जुनून को जारी रखा। अब वे एक आइएएस अफसर बन गए हैं।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!
      विश्व को मित्रता का संदेश देता वैशाली का यह विश्व शांति स्तूप राजगीर सोन भंडारः जहां छुपा है दुनिया का सबसे बड़ा खजाना यानि सोना का पहाड़ राजगीर वेणुवन की झुरमुट में मुस्कुराते भगवान बुद्ध राजगीर बिंबिसार जेल, जहां से रखी गई मगध पाटलिपुत्र की नींव