नालंदा दर्पण डेस्क। Farmer’s son became IAS: इन दिनों पूरे देश में बिहार शिक्षा विभाग द्वारा बहाल एक बीपीएससी टीचर की खूब चर्चा हो रही है। लोग उनकी मिसाल दे रहे हैं। क्योंकि वह शिक्षक से अपनी लगन और मेहनत से अब भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) अधिकारी बन गए हैं।
मोतिहारी जिला के मधुबन प्रखंड अंतर्गत तालिमपुर हाई स्कूल में पदस्थापित सोशल साइंस के टीचर महेश कुमार यूपीएससी की परीक्षा उतीर्ण कर आइएएस बन गए हैं। वे मूलतः मुजफ्फरपुर जिलान्तर्गत के मीनापुर प्रखंड के तुर्की गांव निवासी महेंद्र साह और मुन्नी देवी के पुत्र हैं। उन्होंने तीसरी बार सफलता प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
एक साधारण किसान का बेटा महेश कुमार टीचर बनने से पहले शेखपुरा सिविल कोर्ट में कार्य रहते यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी। इसी बीच वे बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा आयोजित अध्यापक नियुक्ति भर्ती परीक्षा में शामिल हुए और उसमें सफल रहने के बाद मधुबन प्रखंड अंतर्गत तालिमपुर पंचायत हाई स्कूल में सोशल साइंस टीचर के पद पर पदस्थापित रहते हुए उन्होंने अपनी आगे की तैयारी को जारी रखा।
अब आईएएस बने महेश कुमार का कहना है कि प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी में जुटे छात्रों को अपना लक्ष्य केंद्रित करके नियमित रूप से तैयारी करने की जरुरत है। नियमित तैयारी करने से सफलता जरूर मिलती है। इसके मार्गदर्शन भी काफी जरूरी है।
उन्होंने शेखपुरा सिविल कोर्ट में क्लर्क पद रहते 2020 में कोविड महामारी के दौरान बीपीएससी और यूपीएससी को लक्ष्य बनाकर भरपूर तैयारी की। फिर बीपीएससी टीचर पद बहाल होने के बाद अपने जुनून को जारी रखा। अब वे एक आइएएस अफसर बन गए हैं।
- सरकारी स्कूलों में कार्य योजना बनाकर पढ़ाई का आदेश, खाली समय में शिक्षक करेंगे ये काम
- Bihar Education Department Big News: जानें किस तिथि से तय होगी विशिष्ट शिक्षकों की वरीयता
- नियोजित शिक्षक से अधिक BPSC टीचर निकल रहे फर्ज़ी, इसका जिम्मेवार कौन?
- Bihar Education Department Big News: जानें शिक्षकों के स्थानांतरण-पदस्थापन की बनेगी कैसी नीति
- E Shikshakosh Portal App: ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं करने वाले शिक्षकों की आईडी होगी निरस्त, नहीं मिलेगा वेतन