Monday, April 7, 2025
अन्य
  • हादसा

तेल्हाड़ा में ट्रैक्टर से कुचलकर घोसी के युवक की मौत, दनियावां में इसलामपुर की महिला की मौत

नालंदा दर्पण डेस्क। तेल्हाड़ा थाना अंतर्गत बहुआरा गांव के समीप शनिवार को बेलगाम ट्रैक्टर से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई।

मृतक जहानाबाद जिला के घोषी थाना क्षेत्र के चुनुकपुर मंडई गांव निवासी सोहावन यादव का 19 वर्षीय पुत्र सुद्धि कुमार बताया जाता है।

मौत की सूचना के बाद मृतक के दर्जनों परिजन एकंगरसराय अस्पताल पहुंच गए। परिजनों  बताया कि बाइक पर सवार हो युवक तेल्हाड़ा बाजार जा रहा था। उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी।

घटना के बाद चालक, ट्रैक्टर समेत फरार हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी को एकंगरसराय अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना के बाद परिजन अस्पताल पहुंच गए।

पुलिस पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया। मृतक परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था। 5 माह के पुत्र को गोद में ले पत्नी सुब्बी कुमारी दहाड़े मार रही थी। पति के शव को देख महिला बार-बार बेहोश हो रही थी।

युवक के कंधे पर बुजुर्ग माता-पिता, पत्नी, पुत्र के साथ सास-ससुर की भी जिम्मेवारी थी। अन्य परिजन पीड़ित परिवार को ढाढ़स बंधाने में जुटे रहे।

गंगास्नान कर लौट रही महिला की मौत

इसलामपुर थाना के  पचलोवा गांव निवासी धनंजय कुमार की 30 वर्षीया पत्नी शर्मिला देवी की शुक्रवार को पटना जिला के दनियावां के समीप सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।

वह कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर महिला फतुहा से गंगा स्नान कर, पति के साथ बाइक पर सवार हो लौट रही थी। उसी दौरान दूसरी बाइक की टक्कर से दंपती जख्मी हो गए।

ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को इलाज के लिए पटना ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।

पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को शव गांव लाया गया। शव पहुंचते ही परिवार की चीख पुकार गूंजने लगी। मृतका के तीन बच्चे हैं।

तेलमर थाना पुलिस को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, चौकीदार का सर फटा, 4 गिरफ्तार

जदयू नेता की गोली मारकर हत्या, 6 माह पहले भतीजे की पीट-पीट कर दी थी हत्या

उल्लेखनीयः गाँव नहीं, एक आदर्श सांझा परिवार है चंडी का योगिया

बिजली मीटर से छेड़छाड़ कर चोरी करते धराए 3 लोगों पर जुर्माना समेत प्राथमिकी दर्ज

चंडी प्रखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव खत्म, कहीं खुशी कहीं गम

3 COMMENTS

Comments are closed.

जुड़ी खबर

error: Content is protected !!