अन्य
    Monday, December 23, 2024
    अन्य

      गोवा के राज्यपाल ने जाना, कैसे बना पावापुरी जल मंदिर का कमल सरोवर

      पावापुरी (नालंदा दर्पण)। गोवा के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई ने अपनी पत्नी के साथ जैन धर्म के 24 में तीर्थंकर महात्मा महावीर की निर्वाण स्थल पावापुरी स्थित जल मंदिर का दीदार किया।

      इस दौरान वे बिहार के ऐतिहासिक धरोहर जल मंदिर का के दीदार एवं भगवान महावीर निर्वाण की गौरवशाली अतीत और इतिहास को जानकर राज्यपाल प्रसन्न हुए। जल मंदिर प्रबंधन के द्वारा राज्यपाल का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया।

      इस अवसर पर जल मंदिर के पुजारी उमाकांत उपाध्याय ने गोवा राज्यपाल श्री पीएस श्रीधरन पिल्लई को जल मंदिर मं विधिवत पूजा-अर्चना कराई और बताया कि कैसे आस्था के चुटकी से इस पावन तालाब का निर्माण हुआ।

      उन्होंने राज्यपाल को बताया कि भगवान महावीर स्वामी जी के दाह संस्कार में इतने लोग एकत्रित हुए कि राख उठाते उठाते मिट्टी उठाने लगे। इससे एक छोटे तालाब का रूप बन गया। जिसे बाद मे बड़ा तालाब का रूप दे दिया गया, जो अब 84 बीघा में है और इसके बीच कमल सरोवर पर एक भव्य मंदिर बनाया गया, जो जल मंदिर के नाम से प्रसिद्ध हुआ।

      वहीं, राज्यपाल ने कहा कि पावापुरी उन पवित्र स्थानों में से एक है। जहां मोक्ष के साथ-साथ शांति मिलती है। भगवान महावीर ने ही पूरे दुनिया को जियो एवम जीने दो के संदेश दिया।

      इस मौके पर ओएसडी अभिषेक धीमान, विजयन पी के, एसडीएम कुमार ओमकेश्वर, डीएसपी प्रदीप कुमार, गिरियक सीओ सन्नी कुमार, पावापुरी थानाध्यक्ष रवि कुमार गुप्ता आदि लोग मौजूद थे।

      TRE-3 पेपर लीक मामले में उज्जैन से 5 लोगों की गिरफ्तारी से नालंदा में हड़कंप

      ACS केके पाठक के भगीरथी प्रयास से सुधरी स्कूली शिक्षा व्यवस्था

      दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का बजट 2024-25 पर चर्चा सह सम्मान समारोह

      पइन उड़ाही में इस्लामपुर का नंबर वन पंचायत बना वेशवक

      अब केके पाठक ने लिया सीधे चुनाव आयोग से पंगा

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!