नालंदा दर्पण डेस्क। इन दिनों अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 08624/ 08623 रांची-इस्लामपुर-रांची साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा।
यह ट्रेन 27 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को रांची से प्रस्थान करेगी। ट्रेन कुल 10 ट्रिप चलेगी। ट्रेन संख्या 08623 इस्लामपुर-रांची साप्ताहिक समर स्पेशल 27 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को इस्लामपुर से प्रस्थान करेगी। कुल 10 ट्रिप ट्रेन चलेगी।
इस ट्रेन का रांची प्रस्थान (शनिवार) 08:20 बजे होगा। जो मूरी, बोकारो, गया, पटना होते हुए इस्लामपुर शाम 19:10 बजे पहुंचेगी। ईरोड-धनबाद-ईरोड साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 26 से ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 06063/06064 ईरोड (वाया रांची) का परिचालन होगा।
यह धनबाद-ईरोड साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन ट्रेन 26 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को ईरोड से प्रस्थान करेगी।
TRE-3 पेपर लीक मामले में उज्जैन से 5 लोगों की गिरफ्तारी से नालंदा में हड़कंप
ACS केके पाठक के भगीरथी प्रयास से सुधरी स्कूली शिक्षा व्यवस्था
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का बजट 2024-25 पर चर्चा सह सम्मान समारोह