बेन (नालंदा दर्पण)। बेन प्रखंड के अरावां पंचायत में मुखिया की अनुपस्थिति में ग्राम सभा का आयोजन किए जाने का उप मुखिया समेत अन्य निर्वाचित प्रतिनिधियों ने विरोध किया है और पंचायती राज पदाधिकारी से उसे रद्द करने की मांग की की है।
उपमुखिया रिंकी देवी एवं वार्ड सदस्यों ने बीडीओ को दिए आवेदन में लिखा है कि पंचायत की मुखिया कई महीनों से बाहर में इलाजरत हैं। उनकी जगह उनके पति राजेश सिंह ने बगैर सदस्यों एवं ग्रामीणों को सूचना दिए बगैर पंचायत सरकार भवन की वजाय अपने निवास पर आम सभा किया।
उपमुखिया एवं वार्ड सदस्यों ने यह भी लिखा है कि पंचायत सचिव के मिलीभगत से मुखिया के पति द्वारा अपने घर पर बैठक व आमसभा किया जाता रहा है।
पंचायतीराज अधिनियम का उल्लंघन बताते हुए रद्द करने की मांग बीडीओ एवं पंचायती राज पदाधिकारी से की गई है।
आरोप लगाया गया है कि पंचायत सचिव रोहित कुमार पंचायत की मुखिया पति राजेश सिंह के साथ मिलकर पंचायत कार्यालय पर बिना सूचना दिए अपने घर जफरा में आमसभा का आयोजन किया गया।
उपमुखिया ने जब मोबाईल पर पंचायत सचिव से संपर्क कर आमसभा के बारे में पूछा तो बताया गया कि उन्हें जानकारी नहीं है। उपमुखिया एवं कई वार्ड सदस्य जफरा पहुंचे तो देखा कि पंचायत सचिव एवं मुखिया पति की उपस्थिति में चार पांच लोगों के साथ आमसभा किया जा रहा है।
इस संबंध में पंचायती राज पदाधिकारी सुप्रिया प्रणय से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि जानकारी प्राप्त हुई है। पंचायत सचिव से रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट आने के पश्चात अग्रतर कारवाई की जाएगी।
- कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्रा के हत्यारोपी के खिलाफ स्पीडी ट्रायल की मांग
- छात्रा से गंदा काम करवाती थी वार्डन, पोल खुलते ही गला घोंटकर मार डाला !
- नए मोटर व्हीकल एक्ट के खिलाफ ट्रांसपोर्ट कारोबारियों का सड़क जाम, आगजनी
- कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में छात्रा की मौत ने तूल पकड़ा
- कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय स्कूल में फंदा से झूलता मिला छात्रा का शव, हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस