बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। आज पूरा नालंदा जिला ईद जश्न में डूबा है। इसी बीच बिहारशरीफ नगर में ईद के दिन गाजा और फिलीस्तीन के ऊपर हो रहे हमले का बड़ा असर भी देखने को मिला।
बिहारशरीफ नगर अवस्थित बड़ी दरगाह में फ़िलिस्तीन के समर्थन में ज़िंदाबाद के नारे लगाए गए। इस दौरान लोगों ने फ़िलिस्तीन का झंडा भी हाथ में लिए हुए थे।
नारा लगा रहे लोगों का कहना है कि आज वे लोग जितनी खुशी से ईद मना रहें हैं, उतने ही गम में डूबे हुए हैं। वे लोग आज ऐश मौज से घर में आराम कर रहे हैं और खा पी रहे हैं, लेकिन फ़िलिस्तीन के बच्चे, बूढ़े और महिलाएँ के ऊपर बमबाजी की जा रही है।
इतना ही नहीं इन लोगों के द्वारा फ़िलिस्तीन के नाम पर डोनेशन भी इकट्ठा करते हुए देखा गया। यहाँ पर जितना भी डोनेशन इकट्ठा होगा, सभी को डिस्ट्रीब्यूट करके हैदराबाद भेजा जाएगा। जहां से उसे फ़िलिस्तीन का गाजा पहुंचाया जाएगा।
तिलक समारोह में डीजे बजाना पड़ा महंगा, प्राथमिकी दर्ज
नालंदा में 99 बदमाशों पर लगाया गया CCA, दर्जन भर हुए जिला बदर
गर्मियों की छुट्टी में चालू रहेगा मिशन दक्ष और मध्याह्न भोजन
अभिभावकों का शॉपिंग मॉल बना बिहारशरीफ का RPS स्कूल
अतंर्राष्ट्रीय पर्यटन नगर राजगीर की बड़ी मुसीबत बने फुटपाथी दुकानदार