अन्य
    Monday, December 23, 2024
    अन्य

      इसलामपुर नगर परिषद की पहली बैठक में साफ-सफाई पानी जैसे मुद्दे हावी

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर नगर परिषद कार्यालय में नवनिर्वाचित मुख्य व उपमुख्य और वार्ड पार्षदों की पहली बैठक हुई।

      इस बैठक में इसलामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश कुमार रौशन ने कहा कि जिस विश्वास के साथ जनता ने आप लोग को विजयी दिलाकर ताज पहनाया है, उन लोगों के विश्वास पर खड़ा उतरने का प्रयास किजीएगा  और इस नगर परिषद को बेहतर बनाने का प्रयास किजीए।

      उन्होंने कहा कि जिम्मेदारी और अधिकार के वारे में आप लोगों को जब तक जानकारी नहीं होगा तब तक आपलोग जनता की समस्याओं से निदान दिलवाना सम्भव प्रतीत नहीं हो सकता है, यह नगर कई प्रकार की समस्याओं से जूड़ा है। मुहाने  नदी के पास कचरा फेंका जा रहा है, जिसके कारण नगर की नालों का पानी का निकासी में अवरुद्ध उत्पन्न हो सकता है, जो आगे चलकर बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो सकता है।

      उन्होंने कहा कि नगर में कई जगहों पर हल्की वारिस होने पर नाला का पानी सड़कों पर बहने लगता है, इस नगर परिषद मे दो जलमीनार बनाए गए थे, जो कि दोनों हाथी के दांत सावित साबित हो रहा है, जिसके कारण लोगों के बीच पेयजल की समस्या बनी हुई है।

      वहीं मुख्य पार्षद किरण देवी ने कहा कि इसलामपुर नगर परिषद के अंदर जो भी समस्याएं है, उन समस्याओं से लोगो को निजात दिलवाने का प्रयास किया जाएगा और नवनिर्वाचित सभी वार्ड पार्षदों के सहयोग से जितना बन पड़ेगा, विकास का कार्य करने का प्रयास किया जाएगा। ताकि नगर स्वच्छ और सुंदर बन सके।

      उपमुख्य पार्षद तनवीर आलम ने कहा कि साफ सफाई और जलजमाव की समस्याओं से लोगों को निजात दिलवाया जाएगा।

      इस मौके पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राज शाही, वार्ड पार्षद गुड्डू कुमार सिंह ,स्वाती देवी, आरती देवी,  रजनीकांत सिन्हा, दिनेश पासवान ,सुनील कुमार, प्रतिभा सिन्हा,शिव शंकर कुमार, संगीता कुमार, रेशमी देवी, स्वाति कुमारी, शहजादी खातुन, चिंता देवी फिरोज आलम,नाजिया खातुन,आमरीन प्रवेज , मुख्य पार्षद प्रतिनिधि पप्पू कुमार, राजीव कुमार, रवि सिंह, आदि लोग मौजूद थे।

       

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!