अन्य
    Friday, September 13, 2024
    अन्य

      इसलामपुरः होली के दौरान विभिन्न घटनाओं में 3 लोगों की मौत, कई घायल

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत होली पर्व के दौरान मारपीट सहित अन्य घटनाओं में तीन  लोगों की मौत हो गयी, वहीं कई घायल हो गए।

      जानकारी के अनुसार सोनवा गांव में आपसी रंजिश कारण मारपीट में सोवीन कुमार, भोला विगहा गांव में राजीव सिंह, किरण देवी, जैतीपुर में राम इश्वर प्रसाद, खोरमपुर गांव में अभिषेक शर्मा, उमेश शर्मा, सुनीता देवी, वीराविगहा गांव के अनतरबा देवी, मखदुमपुर गांव में ससुराल आये युवक टूनी कुमार सिंह, अतासराय गांव के मो. हारुन, मो. सवु आलम, मो. मोकीम, मो. शरफराज, मो. अहेतेल जाम, काजीचक गांव के रीतेश कुमार, खुदागंज वाजार के समरजीत कुमार घायल हो गए। इन सभी अस्पताल में ईलाज़ करवाया गया है।3 killed many injured in various incidents during Holi

      वही इसलामपुर थाना के दीनदयाल गंज गांव के महेंद्र प्रसाद का मौत टैक्टर की चपेट में आने से और खुदागंज थाना के वैरा गांव के छोटू कुमार का मौत ट्रेन की चपेट में आने से केवाली गांव के पास हो गयी।

      हालांकि बीडीओ चंदन कुमार के द्वारा मृतक महेंद्र प्रसाद के परिजनों को परिवारिक लाभ के तहत बीस हजार रुपया दिया गया है।

      इधर मोजफरा गांव के विजय रविदास बाइक से इसलामपुर बाजार आ रहे थे कि रास्ते में विपरीत दिशा से आ रहा बाइक चालक ने धक्का मार दिया। इस उपरांत विजय रविदास का एक पैर टूट गया।

      वहीं वरविगहा मुहल्ला में एक विवाहिता द्वारा फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है।

      इधर इसलामपुर पुलिस ने बताया कि धमौली नहर पर से एक चोरी का बाइक वरामद किया गया है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!