29.2 C
Bihār Sharīf
Friday, September 29, 2023
अन्य

    बदमाशों ने युवक का किया अपहरण, अधमरा कर नदी में फेंका

    इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर थाना के सकरी मठ गांव के एक युवक को बदमाशों द्वारा अपहरण कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है।

    ग्रामीणो ने बताया कि अरुण केवट कोलहुआ गांव से मुर्गा लाने गया था कि कुछ बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया और रुम में ले जाकर बेरहमी के साथ मारपीट करने लगे।

    इसकी सूचना मिलते ही इसलामपुर और बेन थाना पुलिस दल बल के साथ पहुंची। इस दौरान बदमाशों ने प्रशासन के भय से वेहोशी की हालत में अपहृत अरुण केवट को पैमार नदी मे फेंक दिया। होश आने पर जैसे ही अपहृत ने चहलकदमी किया। उसके बाद पुलिस के सहयोग से अपहृत का अस्पताल में इलाज़ करवाया गया है।

    ग्रामीणो का कहना है कि इस इलाके के बदमाशो का कुछ माह पहले राहगीरों से मोबाईल छीनने का सकरी मठ गांव के लोग द्वारा विरोध किया था। इसी को लेकर बदमाशों ने अरुण केवट के साथ घटना का अंजाम दिया है। इस मामले को लेकर तनाव व दहशत का महौल बना है।