इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर थाना के सकरी मठ गांव के एक युवक को बदमाशों द्वारा अपहरण कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
ग्रामीणो ने बताया कि अरुण केवट कोलहुआ गांव से मुर्गा लाने गया था कि कुछ बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया और रुम में ले जाकर बेरहमी के साथ मारपीट करने लगे।
इसकी सूचना मिलते ही इसलामपुर और बेन थाना पुलिस दल बल के साथ पहुंची। इस दौरान बदमाशों ने प्रशासन के भय से वेहोशी की हालत में अपहृत अरुण केवट को पैमार नदी मे फेंक दिया। होश आने पर जैसे ही अपहृत ने चहलकदमी किया। उसके बाद पुलिस के सहयोग से अपहृत का अस्पताल में इलाज़ करवाया गया है।
ग्रामीणो का कहना है कि इस इलाके के बदमाशो का कुछ माह पहले राहगीरों से मोबाईल छीनने का सकरी मठ गांव के लोग द्वारा विरोध किया था। इसी को लेकर बदमाशों ने अरुण केवट के साथ घटना का अंजाम दिया है। इस मामले को लेकर तनाव व दहशत का महौल बना है।
- ईंट भठ्ठा संचालक से मांगी रंगदारी, राहगीर को गोली मारकर छीने नगद जेवर, स्कूल से हजारों की चोरी
- जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री समाधान यात्रा समेत अन्य माध्यमों से प्राप्त परिवादों के निष्पादन को लेकर की बैठक
- जदयू प्रखंड अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी, पत्नी संग किया गाली-गलौज
- बेख़ौफ़ बदमाश: चंडी में सीएसपी संचालिका से दिनदहाड़े दो लाख की लूट
- बेन अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार, राजस्व कर्मचारी-दलाल के खिलाफ कारवाई की गुहार