ईंट भठ्ठा संचालक से मांगी रंगदारी, राहगीर को गोली मारकर छीने नगद जेवर, स्कूल से हजारों की चोरी

इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर थाना क्षेत्र में बदमाशों द्वारा अप्रिय घटनाओं को अंजाम देने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूरे क्षेत्र के लोगों के बीच भय और दहशत का महौल बना हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इसलामपुर थाना के ब्रहगांवा गांव के संजय सिंह को बदमाशो ने गोली मारकर नगद 15 हजार रुपए व पत्नी उषा देवी का जेवर छीन लिए। यह घटना 4 मार्च 23 को पत्नी के साथ जैतीपुर बाजार आने के दौरान रास्ते में घटी। पीड़ित द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है।
दूसरी घटना बरडीह गांव के पास ईट भठ्ठा संचालक सुरेंद्र प्रसाद से बदमाशों ने रंगदारी मांगी और मारपीट कर नगद पांच हजार रुपए एवं सोने के लॉकेट छीन लिए। बदमाशों ने पिस्तौल का भय दिखाते हुए रंगदारी नहीं देने पर भठ्ठा नही चलाने की धमकी दी है। पीड़ित द्वारा 5 मार्च को थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है।
तीसरी घटना इसलामपुर बाजार के नेताजी सुभाष उच्च माध्यमिक पल्स टू विधालय से पंखा, एम्पलीफायर, माइक, हार्न और गैस चुल्हा चोरी हो गई है। प्रभारी प्रधानाध्यापक ने इस संबंध में 5 मार्च को थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया है।
- जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री समाधान यात्रा समेत अन्य माध्यमों से प्राप्त परिवादों के निष्पादन को लेकर की बैठक
- जदयू प्रखंड अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी, पत्नी संग किया गाली-गलौज
- बेख़ौफ़ बदमाश: चंडी में सीएसपी संचालिका से दिनदहाड़े दो लाख की लूट
- बेन अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार, राजस्व कर्मचारी-दलाल के खिलाफ कारवाई की गुहार
- इसलामपुर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं से लोग परेशान, सो रही पुलिस