बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिलाधिकारी (DM) शशांक शुभंकर ने बिहारशरीफ अनुमंडल कार्यालय परिसर में जीविका समूह द्वारा संचालित मुन्नी देवी दीदी का भोजनालय का उद्घाटन किया। फीता काटकर उद्घाटन करते हुए जिलाधिकारी ने इस पहल को आत्मनिर्भरता और महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
बता दें कि बिहार सरकार की गरीबी उन्मूलन योजना के तहत चलाए जा रहे इस भोजनालय का उद्देश्य आमजन को उचित दामों पर स्वच्छ और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना है। अब यहाँ पर गुणवत्तापूर्ण चाय, नाश्ता, भोजन एवं शुद्ध पेयजल की सुविधा आम लोगों को सस्ते दर पर मिलेंगे और जीविका दीदियों को आर्थिक रूप से सशक्त होने का अवसर प्राप्त होगा।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि यह भोजनालय न केवल लोगों को किफायती भोजन उपलब्ध कराएगा, बल्कि जीविका दीदियों के आत्मनिर्भर बनने की राह को और मजबूत करेगा। सरकार की यह पहल गरीबी उन्मूलन और महिला सशक्तिकरण में मील का पत्थर साबित होगी।
इस कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परियोजना प्रबंधक (जीविका), जीविका समूह की अन्य दीदियाँ एवं स्थानीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
उन्होंने भी इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे एक सकारात्मक बदलाव की ओर बढ़ता कदम बताया और कहा कि इस भोजनालय के शुरू होने से गरीब एवं मध्यम वर्गीय लोगों को लाभ मिलेगा। यह पहल आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर बिहार की दिशा में सार्थक प्रयास का प्रतीक है।
- पटना HC का बड़ा फैसला: JE पद के लिए BTech डिग्रीधारी अयोग्य
- बिहार में बनेंगा माडर्न डिजिटल कृषि निदेशालय, जानें खासियत
- बेंच-डेस्क खरीद घोटाला: HM की शिकायत पर DDC ने गठित की जांच टीम
- राजगीर स्टेशन को मिलेगा इंटरनेशनल लुक, बख्तियारपुर-तिलैया रेलखंड होगा डबल
- सहेली संग कश्मीर घुमने गई युवती को लेकर हुई अपहरण की FIR का खुलासा