बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। एक सात वर्षीय नाबालिक बच्चा के साथ अप्राकृतिक यौनाचार के मामले में कोर्ट ने एक आरोपित को दोषी पाकर उम्रकैद की सजा सुनाई है।
साथ ही दस हजार रुपये का जुर्माना भी किया है। जुर्माने की राशि जमा नहीं करने पर छह माह का अतिरिक्त सजा भुगतना होगा। आरोपित एकंगरसराय थाना क्षेत्र का निवासी है।
बिहारशरीफ व्यवहार न्यायालय के विशेष पॉक्सो जज सह एडीजे सात धीरेंद्र कुमार ने आरोपित राजकुमार चौधरी को दोषी पाते हुए यह सजा सुनाई है। कोर्ट ने पीड़ित नाबालिग को पीड़ित प्रतिकर योजना से तीन लाख रुपये सहायता राशि देने का आदेश दिया है।
मामले में अभियोजन की ओर से स्पेशल पीपी सुशील कुमार ने सभी सात लोगों की गवाही कराई थी। उन्होंने बताया कि 4 नवंबर 2018 को पीड़ित बच्चा अपने गांव में अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था।
विम्स पावापुरी में चिकित्साकर्मियों के साथ मारपीट, देखें X पर वायरल वीडियो
रोहिणी नक्षत्र की भीषण गर्मी देख मुस्कुराए किसान, 2 जून तक रहेगी नौतपा
BPSC शिक्षकों को नहीं मिलेगें अन्य कोई छुट्टी, होगी कार्रवाई
महिला की मौत के बाद अस्पताल में बवाल, तोड़फोड़, नर्स को छत से नीचे फेंका
अब इन शिक्षकों पर केके पाठक का डंडा चलना शुरु, जानें बड़ा फर्जीवाड़ा